Shani Uday 2023: 30 दिन बाद शनि उदय से इन 4 राशि वालों का भाग्योदय, नौकरी-कारोबार में करेंगे मोटी कमाई!
topStories1hindi1557935

Shani Uday 2023: 30 दिन बाद शनि उदय से इन 4 राशि वालों का भाग्योदय, नौकरी-कारोबार में करेंगे मोटी कमाई!

Shani Ka Uday Kab Hoga 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि 31 जनवरी को अपनी ही राशि कुंभ में अस्त हो गए हैं और 06 मार्च को उदय होने जा रहे हैं. शनि के उदय होने के साथ ही कई राशि वालों को खास लाभ होने वाला है. जानें इन राशियों के बारे में.

 

Shani Uday 2023: 30 दिन बाद शनि उदय से इन 4 राशि वालों का भाग्योदय, नौकरी-कारोबार में करेंगे मोटी कमाई!

Shani Uday Effect 2023: ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह अपने समय पर ही उदय और अस्त होता है. 17 जनवरी 2023 को कुंभ में गोचर कर चुके शनि इन दिनों अस्त चल रहे हैं. किसी भी ग्रह का अस्त होना शुभ नहीं माना जाता. अस्त ग्रह राशियों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है. लेकिन 6 मार्च को शनि फिर से कुंभ राशि में उदय होकर कुछ राशि के जातकों को विशेष रूप से लाभ कराएंगे. वही, शनि के उदय होने पर कुछ राशियों को खास रूप से सावधान रहने की जरूरत होगी. आइए जानते हैं शनि के उदय होने से किन राशि के जातकों को विशेष रूप से लाभ होने वाला है.


लाइव टीवी

Trending news