Shankhpushpi Plant: धर्म-शास्त्रों में कुछ पेड़-पौधों को बेहद शुभ और पूजनीय बताया गया है. वास्तु शास्त्र में एक ऐसे ही फूलों वाले पौधे के बारे में बताया है, जिसको घर में लगाना अपार सुख-समृद्धि देता है.
Trending Photos
Shankhpushpi ka paudha: वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पेड़-पौधों के बारे में बताया है जिन्हें घर में लगाना बहुत शुभ फल देता है. ये पौधे देवी-देवताओं की कृपा दिलाते हैं. घर में सुख, समृद्धि, सौभाग्य लाते हैं. कई पौधे तो ऐसे होते हैं जो मां लक्ष्मी को बेहद पसंद होते हैं, इन पौधों का घर में होना बेशुमार धन दिलाता है. आज हम एक ऐसे ही पौधे के बारे में जानते हैं जो भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है और इसका घर में होना भगवान विष्णु-मां लक्ष्मी की विशेष कृपा दिलाता है. ऐसे घर में हमेशा सुख-समृद्धि रहती है.
नीले रंग के फूल वाला पौधा
भगवान विष्णु जी को शंखपुष्पी का पौधा बेहद प्रिय है. भगवान विष्णु की पूजा में शंखपुष्पी के नीले फूल चढ़ाना उनकी कृपा पाने का बहुत अच्छा तरीका है. विष्णु जी की पूजा में ये नीले फूल चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं. शंखपुष्पी के फूल सफेद रंग के भी होते हैं, जिसे शिवजी को चढ़ाना शुभ होता हैऋ
घर में शंखपुष्पी का पौधा लगाने के फायदे
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शंखपुष्पी का पौधा लगाना बहुत शुभ होता है. ऐसा करने से घर में सदैव समृद्धि बनी रहती है. लेकिन शंखपुष्पी का पौधा लगाने को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
- वैसे तो शंखपुष्पी का पौधा घर के किसी भी साफ-सुथरे स्थान पर लगाया जा सकता है, लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें तो इसे घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसी कोने में पूजा घर बनाने की सलाह दी जाती है. ईशान कोण में शंखपुष्पी का पौधा रखना घर में धन-दौलत बढ़ाता है. लेकिन ख्याल रखे कि बाथरूम के पास शंखपुष्पी का पौधा लगाने की गलती ना करें. ना ही इसे बेडरूम में रखें.
- घर में शंखपुष्पी का पौधा लगाने से ना केवल जीवन में सौभाग्य आता है, बल्कि यह घर के लोगों की सेहत पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है. इसके प्रभाव से घर में सकारात्मकता, शांति और सद्भाव का माहौल बना रहता है.
- ज्योतिष के अनुसार शंखपुष्पी के पौधे की जड़ की पूजा करके घर की तिजोरी में रख लेंगे तो कभी भी धन की कमी नहीं होगी. शंखपुष्पी की जड़ को पूजा स्थान पर रखकर रोजाना उसकी पूजा करना भी जीवन में समृद्धि लाता है.
- शंखपुष्पी के पौधे को गमले में लगाकर पूजा के स्थान के पास रखना भी बेहद शुभ होता है.
- शंखपुष्पी के पौधे को सूखने ना दें. इसमें नियमित रूप से पानी दें और उसकी अच्छे से देखभाल करें.
- शंखपुष्पी के पौधे में फूलों का खिलना भविष्य में आने वाली शुभ घटनाओं का संकेत देता है. जैसे किसी अहम काम में सफलता मिलना, सुखद समाचार मिलना आदि.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)