Trending Photos
Shukra Gochar 2023 Effect: हिंदू शास्त्रों में हर ग्रह का अपना महत्व है. शुक्र ग्रह को सुख, सुविधा, विलासिता, काम, मनोरंजन आदि का कारक ग्रह माना जाता है. ऐसे में कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होने पर व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. वहीं शुक्र कमजोर होने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 6 अप्रैल 2023 की सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर शुक्र वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बता दें कि शुक्र देव जब अपने ही स्वामित्व वाली वृषभ या तुला राशि में उपस्थित होते हैं, तो इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों के लिए अलग-अलग होते हैं.
शुक्र ग्रह का महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र को सौदंर्य का प्रतीक माना जाता है. शुक्र ग्रह के कारण ही व्यक्ति को जीवन में भौतिक सुख-सुविधाएं को प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, शुक्र के शुभ होने पर व्यक्ति को मान-सम्मान, शारीरिक और मानसिक सुखों की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, व्यक्ति को कुंडली में राहु, केतु और मंगल जैसे क्रूर ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ते. शुक्र देव अच्छे परिणाम देते हैं.
मीन राशि के जातकों के बढ़ेंगी परेशानी
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि में शुक्र के गोचर से शुक्र के गोचर से मीन राशि वालों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. ज्योतिषीयों के अनुसार मीन राशि के लोगों के लिए शुक्र ग्रह को अशुभ माना गया है. बता दें कि शुक्र इस राशि के तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं और अब ये इस राशि के तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. इस दौरान मीन राशि के जातकों को नौकरी संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि वालों को प्रमोशन में बाधा का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान काम में की गई लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. इतना ही नहीं, इस दौरान आप नौकरी बदलने को भी मजबूर हो सकते हैं. इस राशि के जातकों को व्यवसाय में नुकसान हो सकता है या फिर बिजनेस धीमी गति से चलेगा.
शुक्र के अशुभ प्रभाव से बचाएंगे ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र के दुष्प्रभावों से बचने के लिए मीन राशि के जातकों शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर के लिए हवन करावाएं. हवन के दौरान मां लक्ष्मी का आराधना करें और विधि विधिना के साथ पूजा संपन्न करने से शुक्र के शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)