Shukra ka Mithun Rashi me Gochar: शुक्र गोचर से इस राशि वालों को शो ऑफ में पैसा खर्च करने से नुकसान होगा. जॉब में कभी सफलता तो कभी असफलता रहेगी. पढ़ने में मेहनत से मिलेगी हीरे जैसी चमक.
Trending Photos
Shukra Gochar: मिथुन राशि में शुक्र के प्रवास का प्रभाव सभी राशियों के साथ कर्क लग्न और राशि के लोगों पर भी पड़ेगा. 2 मई को दोपहर 2:33 बजे शुक्र ग्रह मिथुन राशि में पहुंचेंगे और फिर वहां पर करीब एक माह तक रहने के बाद 30 मई की शाम 7:40 बजे कर्क राशि में चले जाएंगे.
जो लोग जॉब में हैं, उन्हें कठोर मेहनत करनी होगी. कुछ काम बनेंगे तो कुछ रुकेंगे भी, लेकिन सफलता तो अधिक मेहनत करने पर ही मिलेगी. सफलता और असफलता के बीच की स्थिति रहेगी. जो लोग टेक्नोलॉजी से संबंधित जॉब कर रहे हैं और विदेश जाने के बारे में भी सोच रहे हैं तो उनके विदेश जाने का अवसर मिल सकता है, विदेशी कंपनी में काम करने का अवसर मिल सकता है.
व्यापारी वर्ग को अपने ब्रांड के इस्टेब्लिशमेंट पर पैसा खर्च करना होगा. अपनी फर्म का विज्ञापन करना चाहिए. साथ ही सोशल मीडिया में भी बहुत एक्टिव रहना होगा. जो लोग शेयर मार्केट में एक्टिव हैं उन्हें बहुत ही सावधान रहना चाहिए, देखा देखी अधिक लाभ के लालच में बिना सोचे समझे निवेश करने से हानि ही होगी. इस एक महीने आर्थिक रूप से जितना सेविंग कर लेंगे उतना ही अच्छा है.
जो लोग पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें आलस्य से बचना होगा. बहुत अधिक आलस्य आपको पढ़ाई लिखाई से दूर कर रिजल्ट खराब कर सकता है, इसलिए एक्टिव रहें एक्सरसाइज करें. कुछ फिजिकल गेम खेलें लेकिन कंप्यूटर पर बिल्कुल भी न खेलें. कठिन परिश्रम करते रहें तभी आप शुक्र की तरह हीरा बन पाएंगे.
कर्क लग्न और राशि वालों के लिए शुक्र का यह परिवर्तन खर्च बढ़ाने वाला होगा. अभी तक जो आय हो रही थी उसे खर्च करने का समय है, दूर की यात्रा हो सकती है. यहां तक कि विदेश की यात्रा भी हो सकती है. बहुत अधिक शो ऑफ नहीं करना है. दिखावे बाजी पर विश्वास नहीं करना चाहिए वर्ना आर्थिक रूप से हानि होगी..
सुख सुविधा से संबंधित उपकरण खरीद सकते हैं. बेड की जरूरत है तो बेड खरीद सकते हैं या पुराना हटाकर नया खरीद सकते हैं. यदि बहुत दिनों से घर का कोई उपकरण टीवी फ्रिज माइक्रोवेव खराब है और लाने का प्लान बन रहा है तो खरीद लीजिए क्योंकि इस समय खर्च का योग है इसलिए पैसा सही स्थान पर खर्च करें ताकि कोई सही चीज आपके घर में आ जाए.
सेहत के मामले में अगर कमजोरी लगती है तो खानपान पर ध्यान रखें. यूरीन इंफेक्शन या फिर आंखों से संबंधित समस्या भी हो सकती है. डॉक्टर के पास जाने में आलस्य न करें.