Shukra ki Mahadasha: 20 साल तक राजा जैसी जिंदगी जीते हैं ये लोग, किस्मत बदल देती है शुक्र की महादशा!
Shukra Ki Mahadasha ka fal: शुक्र की महादशा 20 साल चलती है और जिनकी कुंडली में शुक्र शुभ स्थिति में हो, उसे राजा जैसा जीवन देती है. शुक्र धन, विलासिता, प्रेम, रोमांस के कारक ग्रह हैं.
Shukra ki Mahadasha ke upay: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को प्रेम, रोमांस, धन, विलासिता का कारक ग्रह माना गया है. कुंडली में शुक्र शुभ हो तो जातक भौतिक सुख, संपन्नता और प्यार से भरपूर जीवन जीता है. साथ ही शुक्र की महादशा आते ही ऐसे जातक का भाग्य जमकर चमकता है, वह राजा जैसा जीवन जीता है. उसे अपार संपत्ति और दुनिया के सारे सुख मिलते हैं. शुक्र की महादशा 20 साल तक चलती है और शुक्र शुभ हो तो बेहद शुभ फल देती है.
शुक्र की महादशा का फल
शुक्र की महादशा अलग-अलग ग्रहों की अंतर्दशा में अलग-अलग फल मिलते हैं. लेकिन मोटे तौर पर जिन लोगों की कुंडली में शुक्र उच्च का हो, उन्हें शुक्र की महादशा के 20 साल बेहद शुभ फल देते हैं. इन 20 सालों में जातक अपार धन-संपत्ति, लग्जरी का आनंद लेता है. उसे खूब नाम-शोहरत मिलती है. साथ ही उसका जीवन प्रेम से भरपूर रहता है. उसकी लव लाइफ, मैरिड लाइफ बहुत अच्छी रहती है. उसकी किस्मत साथ देती है.
वहीं जिन लोगों की कुंडली में शुक्र नीच का हो या कमजोर हो, उनके लिए शुक्र की महादशा बहुत कष्ट देती है. ये लोग बहुत अभावों और तंगी में जीवन जीते हैं. इन लोगों के पास पर्याप्त पैसा नहीं रहता है. जीवन में प्रेम नहीं रहता है. प्रेम और वैवाहिक जीवन भी खास नहीं रहता. जीवन संघर्ष और आर्थिक समस्याओं में बीतता है. ऐसे में जातक को शुक्र से जुड़े उपाय कर लेना चाहिए, ताकि शुक्र देव प्रसन्न होकर शुभ फल दें.
शुक्र ग्रह के उपाय
शुक्र की महादशा के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए शुक्रवार के दिन कुछ उपाय कर लेना बहुत लाभ देता है.
- शुक्र देव के बीज मंत्र 'शुं शुक्राय नम:' का जाप करें.
- शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा-आराधना करना, उन्हें खीर का भोग लगाना जीवन में आर्थिक हालात बेहतर करेगा.
- शुक्रवार को चींटियों को आटा और शक्कर खिलाएं.
- शुक्रवार को सफेद चीजों जैसे- दूध, दही, शक्कर, सफेद कपड़े का दान करें.
- शुक्रवार के दिन सफेद कपड़े पहनें.
ये भी पढ़ें- आपके लिए कैसा रहेगा साल 2023, जानें अपना राशिफल
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)