Shukra Uday 2023 in Kark: शुक्र ग्रह भौतिक सुख, विलासिता, धन, प्रेम, रोमांस के कारक हैं. इस समय शुक्र अस्त स्थिति में हैं और जल्द ही शुक्र उदय होकर कुछ लोगों का भाग्योदय करने वाले हैं.
Trending Photos
Shukra Uday in Kark 2023: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को महत्वपूर्ण दर्जा दिया गया है क्योंकि शुक्र ग्रह ही लोगों को धन, विलासिता, सुख और प्रेम देते हैं. यदि कुंडली में शुक्र कमजोर हो तो जातक अभाव और संघर्ष में अपना जीवन बिताता है. इसलिए जब भी शुक्र राशि परिवर्तन होता है या शुक्र अस्त, शुक्र उदय या शुक्र की चाल में बदलाव होता है. इसका बड़ा असर सभी 12 राशि वाले जातकों पर पड़ता है. इस समय शुक्र कर्क राशि में अस्त स्थिति में हैं. आने वाले 19 अगस्त 2023 को शुक्र उदित होने जा रहे हैं. शुक्र का उदय कुछ राशि वालों का भाग्योदय कर सकता है. इन राशि वालों को 19 अगस्त से खूब धन लाभ होगा, जीवन में सुख-सुविधाएं और प्रेम बढ़ेगा.
शुक्र उदय चमकाएगा इन राशि वालों का भाग्य
शुक्र ग्रह आकर्षण, ऐश्वर्य, सुख, सौभाग्य, धन, प्रेम देने वाले ग्रह हैं. आइए जानते हैं कि कर्क राशि में शुक्र का उदय किन राशि वालों को शुभ फल देगा.
मिथुन राशि: शुक्र उदय मिथुन राशि वाले जातकों के लिए बहुत शुभ साबित हो सकता है. इन लोगों को यह समय आर्थिक लाभ कराएगा. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. किस्मत का साथ मिलने से सारे काम बनते जाएंगे. रुके हुए काम भी बनने लगेंगे. पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. घर में धन का आगमन बढ़ेगा. जीवन में प्रेम बढ़ेगा.
तुला राशि: शुक्र का उदय तुला राशि वाले जातकों के लिए सकारात्मक साबित होने वाला है. तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं और इस राशि वाले लोगों को खासा लाभ देंगे. इन जातकों को करियर में तरक्की मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं. मनचाहा पद, पैसा या काम मिल सकता है. कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है. नौकरी-व्यापार में जो समस्याएं थीं, वे अब दूर होंगी.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र का उदय बहुत फलदायी हो सकता है. शुक्र उदित होने से इन राशि वालों की आय बढ़ सकती है. आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती है. पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. आपकी मेहनत का अच्छा नतीजा मिलेगा. लंबे समय से चली आ रही कोई समस्या दूर होने से आप राहत महसूस करेंगे. वाणी पर संयम रखेंगे और विनम्रता से काम लेंगे तो बहुत फायदे में रहेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)