Budh Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में बुधादित्य योग को बेहद अहम माना जाता है. बुध और सूर्य के एक साथ आने का प्रभाव तमाम राशियों पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनका बुधादित्य योग के कारण भाग्योदय होना तय है. अब जानिए वह राशियां कौन सी हैं और उनको क्या लाभ मिलेगा.
Trending Photos
Surya Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और बुध का दर्जा बेहद खास है. फिलहाल सूर्य देव मिथुन राशि में बैठे हैं. 24 जून को बुध ग्रह भी मिथुन राशि में गोचर कर गए. सूर्य और बुध के एक ही राशि में आने के कारण बुधादित्य योग का निर्माण हुआ है. ज्योतिष शास्त्र में बुधादित्य योग को बेहद अहम माना जाता है. बुध और सूर्य के एक साथ आने का प्रभाव तमाम राशियों पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनका बुधादित्य योग के कारण भाग्योदय होना तय है. अब जानिए वह राशियां कौन सी हैं और उनको क्या लाभ मिलेगा.
मेष राशि
सूर्य और बुध की युति के कारण यह अवधि आपके लिए खुशनुमा रहेगी. व्यापार और वर्कप्लेस पर माहौल आपके अनुकूल रहेगा. साथियों के सपोर्ट से मुश्किल काम भी पूरे हो जाएंगे. परिवार से सहयोग मिलेगा और शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली आएगी. वर्कप्लेस पर नई योजनाएं शुरू कर सकते हैं.
वृष राशि
लाइफ पार्टनर की हेल्थ में सुधार आएगा. बिजनेस में स्थिति और बेहतर होगी. फायदा हासिल करने के मौके मिलेंगे और नौकरी में प्रमोशन होने के योग हैं. आर्थिक परेशानियां भी दूर हो जाएंगी. संतान की तरफ से गुड न्यूज मिल सकती है. आय के अन्य साधन बन सकते हैं. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होने के आसार हैं. घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं.
मिथुन राशि
सूर्य और बुध की युति से बने बुधादित्य योग के कारण इस अवधि में आपका मन प्रसन्न रहेगा. नौकरी बदलने के मौके मिल सकते हैं. आपका आत्मविश्वास चरम पर होगा. आय में बढ़ोतरी की संभावनाएं बन रही हैं. खर्चों में कमी आने के साथ-साथ परिवार की दिक्कतें भी दूर होंगी. रिसर्च वर्क के लिए विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.वाहन सुख का लाभ उठाएंगे.
धनु राशि
सूर्य और बुध धनु राशि वालों के लिए भी खुशियां लेकर आएंगे. आपको पैतृक संपत्ति मिलने के योग हैं. आत्मविश्वास और कारोबार बढ़ेगा. नौकरी बदलना चाहते हैं तो मौके हाथ लग सकते हैं. आय में इजाफा होगा और संतान की ओर से सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं. वाहन सुख में बढ़ोतरी होगी. भाई-बहनों से सपोर्ट मिल सकता है.