Lucky Zodiac Signs: सूर्य गोचर के बाद इस राशि वालों को कर्मठ रहना होगा, तभी नौकरी में उन्नति मिलेगी. ग्राहकों की पसंद के साथ ही पार्टनर को भी खुश रखें. पारिवारिक विवादों को तूल न दें. भोजन में मोटा अनाज बढ़ाएं.
Trending Photos
Surya ka Mithun Me Gochar: 15 जून को सूर्य कन्या राशि के लोगों के लक के स्थान को छोड़कर कर्म में पहुंच रहे हैं. यहां पर वह 17 जुलाई तक कमान संभालेंगे. पिछले दिनों आपने जो भी पुण्य कर्म किए थे, उन्हें अब कर्म के साथ मिलाकर और बढ़ाना है, क्योंकि भाग्य का भी आपको साथ मिलना है. ऐसे में दान-पुण्य जितना हो सके, करते रहना चाहिए. कर्म का फल पाने के लिए आपको भाग्य का सहारा तो लेना ही पड़ेगा. इस दौरान बीच-बीच में मन नकारात्मकता की ओर बढ़ सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि इस समय नियमित होकर कर्मठ बनना है और ईश्वर पर भरोसा रखना है. धार्मिक कार्यक्रम और धार्मिक यात्राओं पर जाने का मौका मिले तो इसे हाथ से जाने न दें.
नौकरी में उन्नति के लिए तैयार रहें. कर्म से पीछे न हटें और उच्चाधिकारियों का मान-सम्मान करें. सूर्य देव की कृपा पाने के लिए लेटलतीफी की आदतों को बदलना होगा. जिस प्रकार सूर्य देव सदैव नियम के अनुसार चलते हैं, जैसा वह आपको भी देखना चाहते हैं. कहीं न कहीं बॉस की मॉनिटरिंग आप पर होगी.
मेडिकल लाइन से जुड़े व्यापार में मुनाफा हाथ लगेगा. व्यापार में पैसे लगाने की सोचने वालों को अच्छे मौके मिलेंगे. ग्राहकों की पसंद-नापसंद का ध्यान रखना होगा. यह बात व्यापार के लिए मायने रखेगी. व्यापारिक मामले में पार्टनर के साथ अनबन से बचें. पार्टनर आपसे उम्र में बड़े हैं तो उनकी राय पर कार्य करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा.
युवाओं को पढ़ाई या किसी महत्वपूर्ण राय में पिता व बड़े भाई को शामिल करना चाहिए. उनके साथ बातें शेयर करें. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को कंपटीशन पर ध्यान देना होगा. यह समय आपके लिए बेहद ही उपयुक्त है.
पारिवारिक विवादों को हवा नहीं देनी चाहिए. यदि आप बाहर रहते हैं और परिवार से मिलने आते हैं तो सभी के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करना चाहिए. जिन कारणों से बड़े भाई के साथ विवाद चल रहा था तो उसे अब ठीक कर लेना चाहिए. बड़े भाई को शुगर आलस्य आदि से बचकर रहने की सलाह दें. यदि वह पहले से ही शुगर पेशेंट हैं तो उन्हें खानपान पर कंट्रोल रखने को कहें.
दांतों में सड़न-गलन आदि की समस्या है तो डेंटिस्ट से उपचार करा लेना चाहिए. बहुत लंबे समय तक टालना आपको बड़ी समस्या दे सकता है. मोटा अनाज फल आदि का प्रयोग भोजन में बढ़ा देना चाहिए. बहुत महीन भोजन या फिर चिकनाई युक्त आपको पेट का रोगी बना सकता है.