सूर्य गोचर 2023: आज से कुंभ में बनेगी शनि-सूर्य की युति, होगा महाबदलाव! जानें आपकी राशि पर असर
Advertisement
trendingNow11569355

सूर्य गोचर 2023: आज से कुंभ में बनेगी शनि-सूर्य की युति, होगा महाबदलाव! जानें आपकी राशि पर असर

Surya Gochar 2023 Rashi par Asar: आज 13 फरवरी 2023 को सूर्य कुंभ राशि में गोचर कर गए हैं. वहीं कुंभ राशि में पहले से ही शनि और शुक्र मौजूद हैं. इस तरह शनि की राशि में 3 ग्रहों की युति सभी राशि वाले जातकों पर अहम शुभ-अशुभ असर डालेगी. 

फाइल फोटो

Sun transit effect on Zodiac signs 2023: आज से कुंभ राशि में शनि, सूर्य और शुक्र जैसे अहम ग्रहों की युति बनेगी. शनि की मूल त्रिकोण राशि कुंभ में शनि-सूर्य की युति 30 साल बाद बन रही है और यह युति 15 मार्च तक रहेगी. इसका बड़ा असर सभी 12 राशि वाले जातकों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि सूर्य राशि परिवर्तन से बन रही सूर्य-शनि की युति क्‍या फल देगी. 

मेष राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव: मेष राशि वालों के लिए सूर्य गोचर इच्‍छाएं पूरी करने वाला साबित हो सकता है. आपका टैलेंट सबके सामने आएगा. करियर में तरक्‍की मिलेगी. सेहत का ध्‍यान रखें. 

वृषभ राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव: वृषभ राशि वालों को सूर्य हर लिहाज से शुभ फल देंगे. करियर में आपको बड़ा पद, मान-सम्‍मान, खूब पैसा मिलेगा. आपके अधिकार बढ़ेंगे और प्रभाव भी बढ़ेगा. जीवन के हर क्षेत्र में मजबूती आएगी. 

मिथुन राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव: मिथुन राशि वालों को यह समय खूब मेहनत करवाएगा. हालांकि इसका फल भी मिलेगा. समाज में सम्‍मान बढ़ेगा. करियर औसत रहेगा. 

कर्क राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव: कर्क राशि वालों के लिए सूर्य गोचर से बन रही शनि-सूर्य की युति कुछ खास अच्‍छी नहीं कही जा सकती है. उन्‍हें सावधानी से यह समय निकालना चाहिए. सेहत का ध्‍यान रखें. यात्रा टालें. 

सिंह राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव: सिंह राशि वालों के जीवन में तनाव बढ़ सकता है. अपनी बातें और योजनाएं गुप्‍त ही रखें. सरकारी नियमों की अनदेखी से दंड मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. 

कन्या राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव: कन्‍या राशि वालों को सूर्य गोचर नौकरी में शुभ फल देगा. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. फिजूलखर्ची ना करें. व्‍यापारी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. 

तुला राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव: तुला राशि वालों को सूर्य का राशि परिवर्तन हर मामले में लाभ देगा. आय बढ़ने से आर्थिक स्थिति अच्‍छी होगी. सुखद नतीजे मिलेंगे. धन से जुड़ी समस्‍याएं दूर होंगी. नौकरी बदलने के लिए समय अच्‍छा है. 

वृश्चिक राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव: वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य गोचर पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ा सकता है. काम में भी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. माता से अच्‍छा व्‍यवहार करें. 

धनु राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव: धनु राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर अनुकूल नतीजे देगा. सूर्य और शनि की युति आर्थिक मजबूती देगी. अपनी मेहनत के दम पर आपका व्‍यापार बढ़ेगा. नए लोगों से मुलाकात होगी. 

मकर राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव: सूर्य का गोचर मकर राशि वालों को धन-दौलत देने वाला है. जीवन में विलासिता बढ़ेगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. नई नौकरी मिल सकती है. वेतन बढ़ेगा. मैरिड लाइफ अच्‍छी रहेगी. निवेश सोच-समझकर करें. 

कुंभ राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव: कुंभ राशि में ही सूर्य गोचर करके शनि के साथ युति बनाएंगे. इसका असर आपकी तन और मन दोनों पर पड़ेगा. जीवनसाथी के साथ रिश्‍तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. यदि आप समर्पित रहें तो रिश्‍ता बहुत मजबूत होगा. सेहत में सुधार के लिए कोई कदम उठाने के लिए शुभ समय है. व्‍यापार बढ़ेगा. 

मीन राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव: मीन राशि वालों को सूर्य के गोचर से नुकसान हो सकता है. खर्च बढ़ेंगे. किसी मुश्किल में फंस सकते हैं. तनाव या बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं विदेश जाने का सपना भी पूरा हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news