Surya-Mangal Yuti: इन दो ग्रहों की 'महायुति' बरसाएगी तिजोरी में अकूत पैसा, मां लक्ष्मी संग कुबेर देव का होता वास
Advertisement
trendingNow11893692

Surya-Mangal Yuti: इन दो ग्रहों की 'महायुति' बरसाएगी तिजोरी में अकूत पैसा, मां लक्ष्मी संग कुबेर देव का होता वास

Mars Sun Conjunction: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी ग्रह की युति सभी राशियों के जीवन पर शुभ और अशुभ प्रभाव डालती है. सूर्य और मंगल की युति अक्टूबर के 4 दिन इन राशि वालों पर शुभ प्रभाव डालने वाली है. जानें इन राशियों के बारे में. 

 

surya mangal yuti 2023

Lucky Zodiac Sign: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों की चाल का प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर देखने को मिलता है. हर ग्रह एक निश्चित अंतराल पर एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करता है. इसे ग्रह गोचर भी कहा जाता है. बता दें कि अक्टूबर में भी कई ग्रह गोचर करेंगे. वहीं, कई बड़े ग्रहों की युति का समापन होगा. बता दें कि सूर्य वर्तमान में कन्या राशि में विराजमान हैं. जहां पर मंगल के मौजूद होने से कन्या राशि में सूर्य और मंगल की युति बन ही है. ऐसे में मंगल देव वहां पहले से ही मौजूद हैं. बता दें कि सूर्य और मंगल की ये स्थिति 4 अक्टूबर तक रहने वाली है. 4 अक्टूबर तक कुछ राशि वालों के लिए ये समय बहुत शुभ फलदायी होता है.   जानें सूर्य और मंगल किन राशि वालों पर विशेष रूप से मेहरबान हैं.  
 
मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल और सूर्य की युति मंगल राशि में बनने से इसका लाभ  मेष राशि के जातकों को 4 अक्टूबर तक मिलेगा. ऐसे में सूर्य और मंगल की कृपा से जमीनी विवादों से इस अवधि में छुटकारा मिल सकता है. इसके साथ ही, इस दौरान व्यक्ति को नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग बनते नजर आ रहे हैं. साथ ही, बिजनेस में मुनाफा होगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. पैतृक संपत्ति में लाभ होगा. कार्यस्थल पर कार्यों की सरहाना होगी. इतना ही नहीं, अचानक से धन लाभ हो सकता है. वहीं, अगर आप नौकरी की तलाश में लगे हैं, तो 4 अक्टूबर कर आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. 

कर्क राशि

बता दें कि ये समय कर्क राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहेगा. इस दौरान बिजनेस और जॉब में व्यक्ति को सकारात्मक आर्थिक लाभ देखने को मिलेगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कारोबारियों के लिए 4 अक्टूबर तक का समय किस वरदान से कम नहीं है. विद्यार्थी वर्द को परीक्षा में सफलता मिल सकती है. नौकरी के कई अवसर मिलेंगे. संतान और ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. पहले किए गए निवेश से इस अवधि में लाभ मिलने की संभावना है. अनावश्यक चिंताओं से दूर रहें. मां लक्ष्मी की कृपा से घर-परिवार में बरकत होग.   

वृश्चिक राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये समय इस राशि के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. बिजनेस और नौकरी के लिए 4 अक्टूबर तक का समय बेहद खास है. इस समय व्यवसाय में आर्थिक लाभ होगा. जॉब में प्रमोशन के साथ-साथ पदोन्नति और वेतन में वृद्धि देखने को मिलेगी. इस दौरान रुके हुए कार्य पूरे होंगे. जमीन जायदाद के कार्यों में आर्थिक लाभ होगा. जमीन संबंधी विवाद इस समय सुलझ सकता है. 
 
सूर्य-मंगल को मजबूत करने के उपाय 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य और मंगल के शुभ प्रभावों के लिए कुछ उपायों का जिक्र किया गया है. इनमें से कुछ उपाय बेहद कारगार हैं.  मंगल की युति का शुभ प्रभाव के लिए घर में तुलसी का पौधा लगाएं और उसमें रोजाना जल अर्पित करें. इसके साथ ही, सूर्य- मंगल के मंत्रों का विधिवत जाप करने से लाभ मिलेगा.  

Navratri 2023: नवरात्रि के 9 दिनों में अपना लें ये अलग-अलग उपाय, मां अम्बे प्रसन्न होकर पैसों से भरेंगी झोली, हर कामना होगी पूरी
 

Budh Gochar 2023: 48 घंटे बाद इन राशि वालों का अचानक से बढ़ेगा बैंक बैलेंस, करियर-कारोबार में दिन-रात कमाएंगे मुनाफा
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news