Surya Shani Yuti 2023: शनि के साथ मिलकर युति बनाने जा रहे सूर्य देव, इन 3 राशियों पर बरसेगी दोनों शक्तिशाली ग्रहों की कृपा
topStories1hindi1555967

Surya Shani Yuti 2023: शनि के साथ मिलकर युति बनाने जा रहे सूर्य देव, इन 3 राशियों पर बरसेगी दोनों शक्तिशाली ग्रहों की कृपा

Surya Gochar 2023: प्रथ्वी समेत सभी नवग्रहों के राजा सूर्य देव गोचर करने जा रहे हैं. वे 13 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में न्याय के देवता शनि देव पहले से विराजमान चल रहे हैं. 

Surya Shani Yuti 2023: शनि के साथ मिलकर युति बनाने जा रहे सूर्य देव, इन 3 राशियों पर बरसेगी दोनों शक्तिशाली ग्रहों की कृपा

Surya Gochar February 2023: सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. वे जब भी किसी राशि में गोचर करते हैं तो कई राशियों की जिंदगी में बहार आ जाती है. उनके सोचे हुए काम अपने आप भाग-भागकर पूरे होने लगते हैं. समाज में मान-सम्मान बढ़ता है और सेहत अच्छी भली हो जाती है. इस बार वे 13 फरवरी को सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं. उस राशि में शनि देव पहले से विराजमान हैं. ऐसे में सूर्य और शनि देव की युति (Surya Shani Yuti 2023) बनने जा रही है. दोनों शक्तिशाली ग्हों की इस युति से 3 राशियों की किस्मत चमकने वाली है. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. 


लाइव टीवी

Trending news