Pitru Paksha 2023 Upay: पितरों को समर्पित पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष के दौरान किया गया एक छोटा सा काम आपको पूरे साल लाभ देगा. दीपक का यह उपाय धन, समृद्धि देगा और पूर्वजों का आशीर्वाद दिलाएगा.
Trending Photos
Deepak jalane ke fayde: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष के 15 दिनों को विशेष महत्व दिया गया है. इस दौरान पितरों के निमित्त श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान, दान-पुण्य आदि किए जाते हैं. पितृ पक्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से शुरू होता है और आश्विन मास की अमावस्या तक चलता है. इस साल श्राद्ध 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं, जो 14 अक्टूबर तक चलेंगे. इन 15 दिनों में पितरों की प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है और कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. इस दौरान वो ही काम करने चाहिए, जिससे पितृ प्रसन्न होते हैं या उनकी आत्मा तृप्त होती है. ज्योतिष, वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें करने से पितृ प्रसन्न होते हैं.
पितृ पक्ष में करें ये खास उपाय
वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना गया है. साथ ही इसे पितरों की दिशा भी माना गया है. पितृ पक्ष के दौरान रोजाना दक्षिण दिशा में एक दीपक जलाएं. ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और खूब कृपा करते हैं. पितरों के आशीर्वाद से घर में कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती है. साथ ही घर के लोगों की खूब तरक्की होती है, वे जीवन में खूब सफलता पाते हैं. घर में हमेशा सुख-शांति रहती है.
इसके अलावा पितृ पक्ष के दौरान रोजाना पीपल के पेड़ के नीचे भी दीपक जलाएं. ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं. माना जाता है कि पीपल के पेड़ पर देवी-देवताओं के साथ ही पितरों का भी वास होता है. यदि पितृ पक्ष के दौरान रोजाना पीपल में जल देकर घी का दीपक जलाएं तो उनका आशीर्वाद मिलेगा. साथ ही यह उपाय पितृ दोष से भी निजात दिलाता है.
....लेकिन अन्य दिनों में ना करें ये गलती
पितृ पक्ष के दौरान दक्षिण दिशा में दीया जलाने से पितृ प्रसन्न होते हैं लेकिन आम दिनों में दक्षिण दिशा में दीपक जलाने की गलती ना करें, क्योंकि यह यम की दिशा होती है. ऐसा करने से परिवार पर संकट आ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)