Weather Forecast: सर्दियों का यह मौसम ठंड कोहरे और प्रदूषण के चौतरफा आक्रमण से चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है. एक्सपर्ट्स ने स्वास्थ्य पर बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय करने की सलाह दी है.
Trending Photos
Cold Wave Update: भारत में दिसंबर का महीना ठंड के चरम पर पहुंच चुका है. उत्तर भारत के लोग सर्द हवाओं, घने कोहरे और बढ़ते प्रदूषण से जूझ रहे हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने निचले इलाकों की ठंड को और बढ़ा दिया है. दिल्ली-एनसीआर में तो यह मौसम प्रदूषण की चादर से और भी गंभीर हो गया है. लोगों के स्वास्थ्य पर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है. आइए पूरे देश का हाल जानते हैं कि आखिर लोग किस तरह के मौसम का अहसास कर रहे हैं. मौसम विभाग ने क्या कहा है ये भी समझ लेते हैं.
दिल्ली में प्रदूषण और ठंड का असर
असल में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 451 रहा, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. आनंद विहार और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में AQI 470 के पार पहुंच गया. इसके साथ ही घने कोहरे ने दृश्यता को प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और घने कोहरे की चेतावनी दी है.
उधर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने हिमाचल के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. 27 दिसंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने की संभावना है, जिससे बर्फबारी और बढ़ेगी.
पंजाब और हरियाणा.. कड़ाके की ठंड
उत्तरी राज्यों पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का कहर जारी है. फरीदकोट का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बठिंडा, अमृतसर और लुधियाना जैसे शहर भीषण ठंड की चपेट में हैं. हरियाणा के हिसार और सिरसा में तापमान क्रमशः 2.8 और 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान में सर्द हवाओं का कहर
उधर राजस्थान के कई इलाकों में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. जयपुर सहित अन्य इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है.
उत्तर प्रदेश और बिहार
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अलर्ट जारी किया है. वाराणसी और प्रयागराज जैसी जगहों पर तो पारा 9 डिग्री पहुंच गया है. बिहार में जेट स्ट्रीम के प्रभाव से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन कोहरे और ठंड का सिलसिला जारी रहेगा.
#WATCH | Uttar Pradesh | Cold wave engulfs Mathura as the temperature dips in the city pic.twitter.com/3eeI4HguHk
— ANI (@ANI) December 20, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh | Cold wave engulfs Varanasi city as the temperature dips to 9°C, as per IMD. pic.twitter.com/fDjZToE3yc
— ANI (@ANI) December 20, 2024
क्या है झारखंड और मध्य प्रदेश की स्थिति..
झारखंड में हल्की बारिश के साथ घने कोहरे का अलर्ट है, जबकि मध्य प्रदेश में रात के तापमान में विशेष कमी की संभावना नहीं है.
दक्षिण भारत
तटीय तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण यह स्थिति बनी हुई है. Photo: AI