सीढ़ियों के नीचे गलती से भी ना रखें ये चीजें, खूब कमाकर भी रहेंगे तंगी का शिकार!
Advertisement
trendingNow11717166

सीढ़ियों के नीचे गलती से भी ना रखें ये चीजें, खूब कमाकर भी रहेंगे तंगी का शिकार!

Vastu Tips: वास्‍तु शास्‍त्र के कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है, वरना हंसता-खेलता परिवार बर्बाद हो जाता है. घर में बनी सीढ़ियों का वास्‍तु के अनुसार होना जरूरी है. साथ ही इनके नीचे कुछ चीजें नहीं होनी चाहिए.

फाइल फोटो

Vastu Tips for Stairs at Home: वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर का हर कमरा, बाथरूम, किचन, पूजा घर आदि सही दिशा में होना चाहिए, वरना वास्‍तु दोष पैदा हो जाता है. इससे आर्थिक, शारीरिक और मानसिक समस्‍याएं पैदा होती हैं. यदि घर में सीढ़ियां गलत जगह पर हों तो बहुत मुश्किलें पैदा होती हैं. कई बार सीढ़ी सही दिशा में होने के बाद भी बड़े वास्‍तु दोष का कारण बनती है. लोग जाने-अनजाने में सीढ़ियों के नीचे ऐसी चीजें रख देते हैं या बनवा लेते हैं जो घर में नकारात्‍मकता और गरीबी लाती हैं. 

बेहद अशुभ होती हैं ऐसी सीढ़ियां

- कई बार जगह की कमी के चलते लोग सीढ़ी के नीचे किचन या बाथरूम बनवा लेते हैं, ऐसा करना बहुत अशुभ होता है. 

- एंटी क्‍लॉक वाइज बनी सीढ़ियां आर्थिक नुकसान कराती हैं, परिवार में झगड़े-कलह और तनाव को बढ़ाती हैं. 

- सीढ़ियों के नीचे बनी टॉयलेट, किचन या बेडरूम बनाना मान हानि, धन हानि कराता है. 

- इसी तरह उत्तर या पूर्व दिशा में बनी हुई सीढ़ियां आर्थिक नुकसान पहुंचाती हैं.

- कई बार लोग सीढ़ियों के नीचे जूता-चप्पल, कबाड़ आदि रख देते हैं. ऐसा भी नहीं करना चाहिए. वरना आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है. 

- इसी तरह सीढ़ियों के नीचे कूड़ादान नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में वास्तु दोष पैदा होता है.

- सीढ़ियों के नीचे कभी भी फैमिली फोटो नहीं लगाएं. ऐसा करने से घर के सदस्‍यों के बीच मनमुटाव होता है. झगड़े बढ़ते हैं. 

पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 

ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों ऐपर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news