Vastu Tips: आपने भी तो नहीं लगाई है दरवाजे पर ये चीज? तुरंत हटाएं, हमेशा दुखों से भरा रहेगा घर!
topStories1hindi1550034

Vastu Tips: आपने भी तो नहीं लगाई है दरवाजे पर ये चीज? तुरंत हटाएं, हमेशा दुखों से भरा रहेगा घर!

Vastu Shastra for Clock: वास्तु शास्त्र में घर के मुख्‍य दरवाजे के वास्‍तु को बहुत अहम माना गया है. घर के मेन गेट पर वास्‍तु दोष होना नकारात्‍मकता लाता है. खासतौर पर दरवाजे पर कभी भी घड़ी नहीं लगाना चाहिए. 

Vastu Tips: आपने भी तो नहीं लगाई है दरवाजे पर ये चीज? तुरंत हटाएं, हमेशा दुखों से भरा रहेगा घर!

Vastu Tips For Wall Clock: घर में घड़ी का सही जगह पर लगा होना बहुत जरूरी है, वरना बुरा वक्‍त आते देर नहीं लगती है. गलत जगह पर लगी घड़ी घर में वास्‍तु दोष पैदा करती है. इससे घर में नकारात्‍मकता बढ़ती है और कई तरह की समस्‍याएं पैदा होती हैं. यही वजह है कि वास्‍तु शास्‍त्र में घड़ी लगाने को लेकर कुछ जरूरी नियम बताए हैं, जिनका जरूर पालन करना चाहिए. खासतौर पर दरवाजे पर वॉल क्‍लॉक लगाने की गलती बहुत भारी पड़ती है. 


लाइव टीवी

Trending news