Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, भोजन करने के लिए सही दिशा का होना काफी जरूरी होता है. सही दिशा की तरफ मुंह करने भोजन न करने से जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Trending Photos
Best Direction For Eating Food: इंसान को जीवन में जिस तरह से सांस लेने के लिए हवा और प्यास बुझाने के लिए पानी की जरूरत होती है. वैसे ही भोजन का भी काफी महत्वपूर्ण स्थान होता है. बिना भोजन के इंसान का अधिक समय तक जिंदा रहना मुश्किल हो जाता है. वास्तु शास्त्र की बात करें तो इसके अनुसार, भोजन करने लिए सही दिशा का होना बेहद जरूरी है. गलत दिशा में बैठकर भोजन करने से शरीर के साथ अन्य कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है.
पूर्व दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, भोजन करने के लिए पूर्व दिशा को शुभ बताया गया है. पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में मुख करके भोजन करने से रोग और मानसिक विकारों से मुक्ति मिलती है. इससे सेहत बेहतर रहती है और आयु में भी होती है.
पश्चिम दिशा
नौकरीपेशा और कारोबारियों को पश्चिम दिशा में बैठकर भोजन करना चाहिए. इससे करियर में तेजी से तरक्की होने लगती है और व्यापार में भी मुनाफा होने लगता है. यह दिशा करियर के लिए काफी शुभ मानी गई है.
उत्तर दिशा
विद्यार्थी जीवन जीने वालों को उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भोजन करना चाहिए. इससे छात्रों की एकाग्रता में वृद्धि होती है और पढ़ाई में मन लगता है. ऐसे में छात्र अगर करियर के लिए बेहतरीन परिणाम चाहते हैं तो पढ़ाई और भोजन दोनों उत्तर दिशा में ही करें.
दक्षिण दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा भोजन के लिहाज से अशुभ मानी गई है. इस दिशा में बैठकर भोजन करने से जीवन में कई तरह की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं और आयु भी क्षीण होती है, लेकिन अगर आप समूह में बैठकर भोजन कर रहे हैं तो इस दिशा में कर सकते हैं.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)