Trending Photos
Do Not Borrow These Things: अक्सर रोजमर्रा में हम कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जो दूसरों से मांगी होती हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि दूसरों से मांगलकर कुछ चीजों को इस्तेमाल करने से व्यक्ति का भाग्य भी साथ देना बंद कर देता है. वास्तु में ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है, जिसे कभी भी भूलकर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
वास्तु जानकारों के अनुसार ये छोटी-छोटी चीजें व्यक्ति को बड़े संकट में डाल सकती हैं. माना जाता है कि इस्तेमाल की जाने वाली चीज से व्यक्ति का भाग्य जुड़ा होता है और किसी दूसरे को अपनी चीजें देने से उस व्यक्ति का भाग्य भी उस चीज के साथ चला जाता है. इससे व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानें कौन सी ऐसी चीजें हैं जिसे कभी दूसरों से मांग कर इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए.
मांगकर इन चीजों को न करें इस्तेमाल
सुई- वास्तु अनुसार सुई कभी भी किसी से मांग के इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए. ये छोटी सी चीज आपके जीवन में बड़ा घाव कर सकती है. दूसरों से मांगी हुई सुई जीवन में नकारात्मकता लेकर आती है. इससे पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगते हैं. इसके साथ ही आर्थिक नुकसान का सामना भी करना पड़ता है.
रुमाल- वास्तु शास्त्र के अनुसार रुमाल न तो मांगना चाहिए ना ही किसी को भेंट करना चाहिए. कहते हैं कि इससे आपस में झगड़ा होता है और रिश्ते खराब होते हैं. इसीलिए न तो किसी से रुमाल मांगे न ही अपना रुमाल किसी को दें.
नमक- वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी सूर्यास्त के बाद न तो किसी से नमक लेना चाहिए और न ही किसी को नमक देना चाहिए. नमक उधार देने पर घर से सुख-समृद्धि चल जाती है और कर्ज बढ़ता है.
जूते-चप्पल- शास्त्रों के अनुसार कभी भी किसी दूसरे के जूते चप्पल मांगकर नहीं पहनने चाहिए. इससे व्यक्ति के जीवन में दरिद्रता आती है. ऐसा करने से दूसरे की नकारात्मक ऊर्जाएं खुद पर सवार हो जाती हैं.
दही-अक्सर महिलाएं पड़ोसी से दही जमाने के लिए मांग लेती हैं जो की गलत है, कहते हैं दही किसी से मांग कर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे घर की सुख-शांति चली जाती है.
शनि जयंती पर 3 राजयोगों का दुर्लभ योग, एक झटके में अमीर बनेंगे ये 3 राशि वाले!
राजा जैसी जीवन जिएंगे इन राशियों के लोग! शनि भरभराकर देंगे पैसा, चमत्कारिक सफलता
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)