Vastu Tips: धन का अंबार लगा देगी सही दिशा में रखी गुल्लक, पैसों की तंगी और फिजूलखर्ची पर लगेगी लगाम!
Advertisement
trendingNow11845995

Vastu Tips: धन का अंबार लगा देगी सही दिशा में रखी गुल्लक, पैसों की तंगी और फिजूलखर्ची पर लगेगी लगाम!

Money Saving Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार कई ऐसे टिप्स बताए गए हैं जिससे रातोंरात लखपति बना जा सकता है. अगर आपको घर की तिजोरी में रखे पैसे को डबल करना है तो गुल्लक से जुड़े वास्तु टिप्स को एक बार जरूर पढ़ लें. 

 

vastu tips for gullak

Money Astrology: बच्चों को पैसे जुड़ने जैसी आदते सीखाने के लिए पैरेंट्स घर में बच्चों के लिए गुल्लक लाके रखते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र में इसके लिए भी एक सही दिशा का जिक्र किया गया है. वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में गुल्लक को अगर सही दिशा में रखा जाए, तो घर में धन आगमन के सभी रास्ते खुल जाते हैं. इतना ही नहीं, धन को दो गुना तेजी से डबल करने का ये सबसे आसान तरीका  बताया जाता है. कहते हैं कि अगर गुल्लक को सही दिशा और सही जगह पर रख दिया जाए,तो इससे धन वृद्धि होती है. घर में हो रही फिजूलखर्ची पर लगाम लगती है और व्यक्ति को जल्द ही पैसों की तंगी से राहत मिलती है.  

गुल्लक को सही दिशा में रखें 

इस दिशा में रखें गुल्लक

गुल्लक को जल्द से जल्द पूरा भरने की इच्छा तो हर किसी की होती है. लेकिन कई बार घर के वास्तु दोष और गुल्लक का गलत दिशा में लगा होना उसमें पैसे जमा नहीं होने देता है. ऐसे में  इसे उत्तर दिशा में रखें. बता दें कि ये दिशा कुबेर देव की होती है. और इस दिशा में गुल्लक, तिजोरी आदि रखने से धन में वृद्धि होती है. 

धन में होगी बरकत 

वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में धन के देवता कुबेर का वास होता है. इसलिए गुल्लक को या फिर घर की तिजोरी इसे हमेशा उत्तर दिशा में ही रखे. यह दिशा तिजोरी के लिए शुभ माना गया है. जो धन को बरकत बनाने में मदद करेगा.

दक्षिण दिशा का न करें प्रयोग

वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी घर की तिजोरी हो या फिर गुल्लक को दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. इसकी वजह से धन की हानि तो नहीं होगी पर धन में वृद्धि भी नहीं होगी. लेकिन परिवार की सुख और समृद्धि में अल्प विराम जरूर लग जाता है. ऐसे में गलती से भी इस दिशा का प्रयोग तिजोरी रखने के लिए न करें बल्कि उत्तर और पूर्व दिशा इसके लिए उत्तम मानी गई है. 

ये दिशा में बढ़ाती है खर्चे

वास्तु शास्त्र के अनुसार गुल्लक या तीजोरी को रखने के लिए पश्चिम दिशा का प्रयोग करते हैं तो इससे धन की हानि हो सकती है. इतना ही नहीं व्यक्ति के घर का खर्च  में भी इजाफा होता है. इसलिए घर में गुल्लक या तिजोरी रखते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है. 

मनी प्लांट घर में लगाने मात्र से ही मेहरबान नहीं होती धन की देवी, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो ही बरेसगा पैसा
 

Raksha Bandhan 2023: राखी उतारने से पहले यहां पढ़ लें ये कुछ नियम, भाई-बहन के बीच बना रहेगा प्यार
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Trending news