Vastu Tips: घर में इस दिशा में लगाएं वाटर फाउंटेन चुंबक की तरह खींच लाता है पैसा, दौड़ी आती हैं मां लक्ष्मी
Advertisement
trendingNow11756713

Vastu Tips: घर में इस दिशा में लगाएं वाटर फाउंटेन चुंबक की तरह खींच लाता है पैसा, दौड़ी आती हैं मां लक्ष्मी

Vastu Tips For Fountain: वास्तु शास्त्र में घर में पानी का फव्वारा लगाना शुभ होता है और इससे घर में सकारात्मकता आती है. हालांकि इसे सही दिशा और सही जगह पर रखना जरूरी होता है. आइए जानते हैं फव्वारा लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 

 

water fountain vastu tips

Vastu Tips For Water Fountain: घर की साज सजावट के लिए लोग घर में कई चीजें रखते हैं. अक्सर लोग घर में शोपीस रखते हैं. वहीं कुछ लोग घर में फव्वारा भी लगाते हैं. वास्तु शास्त्र में फव्वारा लगाना बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं फव्वारा का बहता पानी धन को आकर्षित करता है. घर के आसपास जल होने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. वास्तु के अनुसार पानी के फव्वारे की दिशा और स्थान का सही होना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार फव्वारा कहां लगाएं. 

वास्तु के अनुसार घर की इस दिशा में लगाएं फव्वारा

- वास्तु शास्त्र में घर के मेन गेट के सामने फव्वारा लगाना अच्छा माना जाता है. घर के मेन गेट से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. इसलिए अपने घर के मेन गेट पर पानी का फव्वारा रखने से सकारात्मक ऊर्जा के साथ धन का आगमन भी होता है. 

- वास्तु शास्त्र के अनुसार फव्वारे को घर की उत्तर दिशा या ईशान कोण में लगाना चाहिए. उत्तर दिशा कुबेर देव की मानी जाती है. कहते हैं इस दिशा में फव्वारा लगाने से घर में कुबेर की कृपा रहती है और धन-धान्य की कमी नहीं होती.

- वास्तु जानकारों का कहना है कि घर पर पानी का फव्वारा रखना चाहते हैं तो दाएं कोने में रखें. कहते हैं इस कोने में ब्रह्मांड की सारी ऊर्जा इसके साथ आपके घर में आने लगती है.

- बता दें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण, दक्षिण-पूर्व या पश्चिम दिशा में फव्वारा लगाना अशुभ होता है. इस दिशा में फव्वारा लगाने से बचना चाहिए. इस दिशा में फव्वारा लगाने से घर के सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इन बातों का रखे ध्यान

- घर में फव्वारा लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि फव्वारे में पानी का प्रवाह कभी बंद न हो. इससे आपकी तरक्की में भी बाधा आने लगती है.

- वास्तु के अनुसार पानी का फव्वारा बेडरूम में कभी नहीं रखना चाहिए. कहते हैं इससे रिश्तों में वाद-विवाद होने लगता है.

- वास्तु के अनुसार फव्वारे में कभी भी गंदगी नहीं जमने देनी चाहिए. इसे समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए.

राहु-केतु के नक्षत्र परिवर्तन से शुरू हुए इन लोगों के अच्छे दिन, रातोंरात करोड़पति बनना तय
 

सावधान! मिथुन सहित ये राशि के लोग, तिजोरी में रखा पैसा होगा खत्म, ग्रहों के सेनापति डालेंगे ऐसा प्रभाव
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news