Budhaditya Raja Yoga: मानव जीवन में अहम रोल अदा करने वाले ग्रह बुध और सूर्य कर्क राशि में 2 शुभ राजयोगों का निर्माण करने जा रहे हैं. इन राजयोगों के बनते ही 3 राशियों की किस्मत चमकने लगेगी.
Trending Photos
Budh Surya Yuti: सूर्य देव को ग्रहों के राजा की संज्ञा दी गई है और उन्हें मान-सम्मान, उच्च पद और नेतृत्व क्षमता का कारक ग्रह माना जाता है. वहीं, बुध को बुद्धि और वाणी का कारक माना जाता है. यही वजह है कि ये दोनों ग्रह मानव जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं. बुध 8 जुलाई 2023 की रात 12 बजकर 19 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश कर गए हैं. वहीं, सूर्य देव 17 जुलाई 2023 को सुबह 5 बजकर 19 मिनट पर इसी राशि में गोचर करेंगे. यहां इन दोनों राशियों के मिलन या युति से बुधादित्य और विपरीत राजयोग का निर्माण होगा. ज्योतिष शास्त्र में इन दोनों राजयोगों को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. ये योग 3 राशियों की किस्मत चमकाने वाले हैं.
मकर
मकर राशि वालों के लिए विपरीत राजयोग शुभ फलदायी साबित होगा. इस दौरान कोर्ट-कहरी के मामलों में व्यक्ति को सफलता हासिल होगी. इस समय साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. इस दौरान पुराना कर्जा चुकाने में सफल रहेंगे. सेहत में सुधार देखने को मिलेगा. शत्रुओं पर विजय मिलेगी.
कर्क
कर्क राशि वालों के लिए विपरीत राजयोग शुभ साबित होगा. इस अवधि में विदेशों से जुड़े हुए व्यापार में मुनाफा हो सकता है. बैंकिग, निवेश, आयात-निर्यात से जुड़े लोगों को इस दौरान विशेष लाभ होगा. इतना ही नहीं सूर्य के प्रभाव से इस दौरान कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा और रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों को विपरीत राजयोग से सूर्य का प्रभाव बढ़ जाएगा. सेहत अच्छी रहेगी. पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. नौकरी और व्यवसाय में आकस्मिक धन आगमन के योग बन रहे हैं. आध्यात्म में रुचि बढ़ेगी. रिसर्च या छानबीन से जुडे़ लोगों को लाभ होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Weekly Horoscope: इस हफ्ते बुलंदियों पर रहेंगे इन राशियों के किस्मत के सितारे, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल |
Sun Transit 2023: सूर्य करने जा रहे हैं गोचर, जानें कैसा रहेगा 17 जुलाई से 17 अगस्त का समय |