Kala Dhaga pahanne ke fayde: आपने कई लोगों को पैरों में काला धागा पहनते हुए देखा होगा. शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है कि काला धागा पैरों में धारण करने से नकारात्मक ऊर्जा आपसे दूर रहती है और नजर दोष से आपकी सुरक्षा होती है.
Trending Photos
Black Thread in Leg: अक्सर आपने छोटे बच्चों को देखा होगा कि उनको काले रंग का टीका लगाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि काले रंग का टीका लगाने से बच्चों की बुरी नजर से सुरक्षा होती है. कई लोग घर को बुरी नजर से बचाने के लिए काला मटका लटकाते हैं. इसके अलावा कुछ लोग काले रंग का कपड़े पहनते हैं. ऐसा माना जाता है कि काला रंग आपको नेगेटिव एनर्जी से सुरक्षित रखता है. आजकल आपने कई लोगों को देखा कि वह पैरों में काला धागा पहनते हैं. यहां हम काले धागे के धार्मिक महत्व को समझने की कोशिश करेंगे.
इसलिए पैरों में पहनते हैं काला धागा
1. शास्त्रों में बताया गया है कि पैरों में काला धागा पहनने से नजर दोष से सुरक्षा मिलती है. शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि जिन लोगों को बार-बार नजर लगती है, उनको पैर में काला धागा पहनना चाहिए.
2. कई लोगों की कुंडली में जब ग्रह कमजोर स्थिति में होते हैं तो उस शख्स को परेशानियों से गुजरना पड़ता है. इन दिक्कतों के प्रभाव को कम करने के लिए पैरों में काला धागा बांधा जाता है. पैरों में काला धागा बांधने से शनि के महादशा, साढ़ेसाती और ढैय्या का असर कम हो जाता है.
3. कुछ लोगों के साथ अक्सर देखा जाता है कि कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी पैसा उनके हाथ में नहीं दिखता है और कंगाली हमेशा उनको घेरे रहती है. ऐसे लोग भी पैरों में काला धागा पहन सकते हैं. ऐसा करने से आपकी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी.
4. पैरों में काला धागा पहनने से आपके व्यापार में होने वाला घाटा कम हो जाएगा और आपको मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा. इसके अलावा किसी शख्स के जीवन में आने वाली मुसीबतों से भी काला धागा छुटकारा दिलाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)