पहली बार रख रही हैं सकट चौथ तो जानें क्या है व्रत कथा, कैसे होती है पूजा
topStories1hindi491698

पहली बार रख रही हैं सकट चौथ तो जानें क्या है व्रत कथा, कैसे होती है पूजा

कहा जाता है कि इस दिन भगवान गणेश और चंद्रमा की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. कई लोग इसे वक्रतुंडी चतुर्थी, माघी चौथ अथवा तिलकुटा चौथ भी कहते हैं. 

पहली बार रख रही हैं सकट चौथ तो जानें क्या है व्रत कथा, कैसे होती है पूजा

नई दिल्ली: सकट चौथ (संकष्टी चतुर्थी 2019) का पर्व इस बार 24 जनवरी को है. सकट पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है. कहते हैं कि इस व्रत को करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. वैसे तो हर महीने चौथ का आती है, लेकिन माघ महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि का खास महत्व माना गया है. ऐसी मान्यता है कि सकट चौथ के व्रत से संतान की सारी बाधाएं दूर होती हैं.


लाइव टीवी

Trending news