Best 7 Seater Car: कंपनी की एक 7 सीटर कार ने बिक्री में 184 फीसदी का उछाल दर्ज किया है, जो लुक और फीचर्स के मामले में टोयोटा फॉर्च्यूनर से कम नहीं है.
Trending Photos
Toyota Car Sales: जापान की वाहन निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री मई 2023 के महीने में शानदार रही है. इस कंपनी ने पिछले महीने 19,379 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल की 10,216 यूनिट्स के मुकाबले 89.6 प्रतिशत की ईयरली ग्रोथ है. कंपनी की एक 7 सीटर कार ने बिक्री में 184 फीसदी का उछाल दर्ज किया है, जो लुक और फीचर्स के मामले में टोयोटा फॉर्च्यूनर से कम नहीं है. आइए जानते हैं टोयोटा की मई में बिकने वाली कारों की लिस्ट:
1. Innova Crysta/HyCross:
टोयोटा अब इनोवा को दो नई वेरिएंट Crysta और HyCross में बेचती है. इन कारों की बीते महीने 7,776 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि एक साल पहले मई में सिर्फ 2,737 यूनिट्स बिकी थी. यानी इनोवा की बिक्री में 184 फीसदी का उछाल हुआ है. बता दें कि इनोवा क्रिस्टा में डीजल इंजन का विकल्प मिलता है जबकि HyCross सिर्फ पेट्रोल और पेट्रोल + हाईब्रिड पावरट्रेन में आती है. Innova Crysta की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 25.43 लाख रुपये तक जाती है जबकि Innova HyCross की कीमत 18.55 लाख रुपये से शुरू होती है और 29.99 लाख रुपये तक जाती है.
2. Toyota Glanza
Toyota Glanza कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक कार है जो दूसरे पायदान पर रही है. इसकी बीते महीने 5,179 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि मई 2022 में इसकी सिर्फ 2,952 यूनिट्स बिकी थी. इस तरह Glanza की सेल में 75 फीसदी की वृद्धि देखी गई है.
3. Toyota Hyryder
Toyota Hyryder कंपनी की मिड साइज एसयूवी है जो मारुति ग्रैंड विटारा पर आधारित है. इसकी बिक्री मई महीने में 3,090 यूनिट्स रही है. इसके बाद Fortuner चौथे नंबर पर रही है और Hilux पांचवें नंबर पर रही है.