Ambani परिवार का काफिला देखने वालों की फटी रह जाएंगी आखें! 50 करोड़ की कारें शामिल
Advertisement
trendingNow11972343

Ambani परिवार का काफिला देखने वालों की फटी रह जाएंगी आखें! 50 करोड़ की कारें शामिल

Ambani Family Convoy: भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी जहां भी जाते हैं, उनके साथ सिक्योरिटी कारों का बड़ा काफिला चलता है. लेकिन, जब वह अपने परिवार के साथ होते हैं तो काफिला और भी बड़ा हो जाता है. 

Ambani family convoy

Ambani Family Convoy Video: भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी जहां भी जाते हैं, उनके साथ सिक्योरिटी कारों का बड़ा काफिला चलता है. लेकिन, जब वह अपने परिवार के साथ होते हैं तो काफिला और भी बड़ा हो जाता है. अंबानी परिवार के पास बहुत सी महंगी लग्जरी कारें हैं. उनके घर की पार्किंग हाई-एंड कारों से भरी है. इनमें 'बॉम्ब-प्रूफ' मर्सिडीज-बेंज S680 गार्ड सेडान से लेकर रोल्स-रॉयस, बेंटले सहित कई अन्य लग्जरी कार कंपनियों की गाड़ियां हैं. 

हाल ही में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के जुड़वां बच्चों- आदीया और कृशा का पहला जन्मदिन मनाने के लिए पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें अंबानी परिवार लग्जरी कारों के बड़े काफिले में पहुंचा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके काफिले में शामिल सभी कारों की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा थी. अंबानी के काफिले में रोल्स-रॉयस कलिनन एसयूवी, मर्सिडीज-एएमजी जी63, लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, मर्सिडीज-मेबैक एस580 और कई महंगी कारें शामिल थीं.

इंस्टाग्राम पर विरलभयानी ने वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ लिखा है- "सड़क पर शानदार अंदाज में अंबानी का काफिला, जब वह ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चों की पहली फार्म थीम बेस्ड बर्थड पार्टी में शामिल होने जा रहे थे."

Trending news