Upcoming Cars: भारत में वापसी को तैयार ये 3 जबर्दस्त कार, सालों तक किया था ग्राहकों के दिलों पर राज
Upcoming Cars in India: भारत की कुछ फेमस कारों में हिंदुस्तान एंबेसडर, टाटा सिएरा, हिंदुस्तान कॉन्टेसा, मारुति 800, मारुति ओमनी, मारुति जिप्सी शामिल हैं. खुशखबरी ये है कि इनमें से 3 कारें ऐसी हैं, जो भारत में वापसी के लिए तैयार हो गई हैं.
Trending Photos

Old legendary cars that are Coming Back: भारतीय कार बाजार में कई ऐसी कारें रहीं हैं जिन्होंने ग्राहकों के दिलों पर राज किया है. ऐसी कारों में हिंदुस्तान एंबेसडर, टाटा सिएरा, हिंदुस्तान कॉन्टेसा, मारुति 800, मारुति ओमनी, मारुति जिप्सी शामिल हैं. दुख की बात यह है कि ये गाड़ियां अब भारत में नहीं बेची जा रहीं. लेकिन खुशखबरी ये है कि इनमें से 3 कारें ऐसी हैं, जो भारत में वापसी के लिए तैयार हो गई हैं. यानी अब पुराने दिन वापस आने वाले हैं और वह भी नए अवतार में. यहां हम उन तीनों कारों की डिटेल्स आपके लिए लेकर आए हैं.