Anand Mahindra के पास है इस कंपनी की कार, आखिरी वाली है बस 7 लाख की
Advertisement
trendingNow11698824

Anand Mahindra के पास है इस कंपनी की कार, आखिरी वाली है बस 7 लाख की

Which Car Anand Mahindra Use: आनंद महिंद्रा आमतौर पर नई गाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. उनकी संपत्ति अरबों में है और उनकी कंपनी हर साल लाखों कारों की बिक्री करती है. इसलिए, कई लोग यह सोच सकते हैं कि आनंद महिंद्रा की खुद की कौन सी कार है. 

Anand Mahindra के पास है इस कंपनी की कार, आखिरी वाली है बस 7 लाख की

Anand Mahindra Car Collection: आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक और बड़े उद्योगपति, गाड़ियों के प्रति गहरी मोहब्बत रखते हैं. वे आमतौर पर नई गाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. उनकी संपत्ति अरबों में है और उनकी कंपनी हर साल लाखों कारों की बिक्री करती है. इसलिए, कई लोग यह सोच सकते हैं कि आनंद महिंद्रा की खुद की कौन सी कार है. हालांकि, सच्चाई यह है कि आनंद महिंद्रा सिर्फ और सिर्फ अपनी कंपनी, यानी महिंद्रा की गाड़ियों का उपयोग करते हैं. उनका कार कलेक्शन बहुत सीमित है और वे ज्यादातर महंगी कारें उपयोग नहीं करते हैं. आइए देखें कि आनंद महिंद्रा के पास कौन सी कारें हैं.

Mahindra Bolero Invader
आनंद महिंद्रा एक Mahindra Bolero Invader का उपयोग करते हैं जिसे कंपनी ने काफी समय पहले बंद कर दिया था. यह एक तीन दरवाजों वाली SUV है और बोलेरो की तुलना में स्पोर्टियर लुक वाली है. इसमें सॉफ्ट टॉप, साइड फेसिंग बेंच सीट और 2.5 लीटर डीजल इंजन होता है.

Mahindra Scorpio
महिंद्रा स्कॉर्पियो एक लोकप्रिय गाड़ी है, जिसे आनंद महिंद्रा भी इस्तेमाल करते हैं. उनके पास पहली जनरेशन का स्कॉर्पियो है, जो काली रंग की है. इस गाड़ी में 4X4 फीचर भी उपलब्ध है.

Mahindra Scorpio N
कंपनी की साल 2022 में आई इस कार को भी आनंद महिंद्रा ने लिया है. इसकी डिलिवरी की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की थी. उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स के कहने पर ही इस कार का नाम 'भीम' रखा था. स्कॉर्पियो-एन की कीमत 13 लाख रुपये से शुरू होकर 24.52 लाख रुपये तक जाती है. 

Mahindra Alturas G4
यह कंपनी की सबसे महंगी कार है, जिसे अब बंद कर दिया गया है. यह टॉयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले पर लाई गई थी. आनंद महिंद्रा ने अपनी Alturas G4 को "बाज" नाम दिया है. यह नाम भी उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स से ही मिला है. 

Mahindra TUV300
2015 में, आनंद महिंद्रा ने खुद के लिए एक TUV 300 खरीदी थी. यह गाड़ी ओलिव ग्रीन रंग की थी, जिसे उन्होंने कस्टमाइज़ करवाया था. उन्होंने गाड़ी को रफ़ लुक देने के लिए आर्मर किट भी लगवाई. इस गाड़ी की कीमत 7-8 लाख रुपये है.

Trending news