Auto Expo: ऑटो एक्सपो 2023 जनवरी में होना है. यह एक्सपो 13 से 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा में होगा. इसमें कई वाहन निर्माता कंपनियां आने वाली हैं. यह अपनी कारों को शोकेस करेंगी.
Trending Photos
Cars In Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 जनवरी में होना है. यह एक्सपो 13 से 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा में होगा. इसमें कई वाहन निर्माता कंपनियां आने वाली हैं. यह अपनी कारों को शोकेस करेंगी. इनमें कई नई फ्यूचरिस्टिक कारें भी होंगी जबकि कई ऐसी कारें भी होंगी, जिन्हें निकट भविष्य में ही लॉन्च किया जाएगा. Maruti Suzuki, Hyundai और Tata Motors जैसी कंपनियां अपने मॉडल्स को यहां दिखाने वाली हैं. Maruti Suzuki की ओर से ऑटो एक्सपो 2023 में Baleno पर बेस्ड क्रॉसओवर दिखाई जा सकती है. इसके अलावा, 5-डोर वाली Jimny भी शोकेस की जा सकती है.
वहीं, Hyundai की ओर से अफॉर्डेबल EV, Ioniq 6EV, नेक्ट जनरेशन की Creta और नई Verna भी पेश की जा सकती है. इनके अलावा, Tata Punch को टक्कर देने वाली एक नई माइक्रो-एसयूवी भी कंपनी द्वारा पेश की जा सकती है. वहीं, Tata Motors, MG Motor, Kia India, Toyota और BYD भी अपने प्रोडक्ट शोकेस कर सकती हैं. काफी समय से Tata Punch EV की चर्चा हो रही है, इसे भी कंपनी Auto Expo 2023 में पेश कर सकती है.
इस इवेंट में शामिल होने वाली नई कंपनियों में BYD भी शामिल होगी. कंपनी अपनी 500KM से ज्यादा रेंज वाली ATTO 3 इलेक्ट्रिक कार को पेश कर चुकी है, जिसे जनवरी में लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि इस कार का ऑफिशियल लॉन्च इसी इवेंट में हो सकता है. वहीं, एमजी मोटर इंडिया भी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर अपना फोकस बढ़ा रही है. यह अपनी दो दरवाजों वाली माइक्रो ईवी शोकेस कर सकती है. इसके साथ ही MG4EV भी पेश कर सकती है.
ईवेंट में Toyota की Innova Hycross की झलक भी दिखाई दे सकती है. हालांकि, इस ईवेंट से कई ऑटो कंपनियां दूर भी रह सकती हैं. इनमें Mahindra & Mahindra भी हो सकती है. इसके अलावा Audi, Volkswagen, Skoda, BMW, Honda, Citroen, Jeep, Renault और Nissan जैसी कंपनियां भी ऑटो एक्सपो 2023 में हिस्सा लेने से बच सकती है. हालांकि, इसे संबंध में कंपनियों की ओर से कोई स्पष्ट ऐलान नहीं किया गया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर