Most Fuel Efficient Scooters: भारत में स्कूटर्स काफी पॉपुलर हो गए हैं क्योंकि यह सभी के लिए ज्यादा प्रैक्टिकल हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि देश के सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले 5 स्कूटर्स कौनसे हैं.
Trending Photos
1. YAMAHA FASCINO HYBRID 125
इसमें माइल्ड-हाइब्रिड मिलता है, इसके साथ ही दावा किया जाता है कि यह भारत का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला 125cc स्कूटर है. यह 68.75 kmpl का माइलेज दे सकता है. स्कूटर 125cc एयर-कूल्ड इंजन (8.2PS/10.3Nm) के साथ आता है. Fascino 125 की कीमत 76,600 रुपये से 87,830 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है.
2. YAMAHA RAYZR 125
इस स्पोर्टियर स्कूटर में Yamaha Fascino वाला 125cc माइल्ड-हाइब्रिड इंजन सेटअप मिलता है. RayZR लगभग 66 kmpl का माइलेज देता है, जो Fascino से कम है. यह पांच वेरिएंट्स- ड्रम, डिस्क, डीएलएक्स, मोटो जीपी और स्ट्रीट रैली एडिशन में आता है. इसकी कीमत 80,730 रुपये से 90,130 रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
3. SUZUKI ACCESS 125
Suzuki Access 125 में 124cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, इंजन मिलता है. इसे लेकर दावा किया जाता है कि यह 64 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी देता है. इसमें 5-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. सुजुकी एक्सेस 125 को तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्टेड एडिशन में बेचा जाता है. इसकी कीमत 77,600-87,200 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
4. TVS JUPITER
TVS Jupiter भी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले 5 स्कूटर्स की लिस्ट में है. इसमें 110cc इंजन मिलता है, जो intelliGO आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन से लैस है. इसे लेकर दावा किया जाता है कि यह 62 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर कर सकता है. इसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये से लगभग 85 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
5. HONDA ACTIVA 6G
होंडा एक्टिवा 6G में 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 7.79PS मैक्स पावर और 8.84Nm पीक टॉर्क देता है. दावा किया जाता है कि यह 60 kmpl तक का माइलेज दे सकता है. वर्तमान में Honda Activa 6G स्टैंडर्ड ट्रिम की कीमत 73,086 रुपये, DLX वेरिएंट की कीमत 75,586 रुपये और प्रीमियम एडिशन की कीमत 76,587 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.