Best Selling 7 Seater: अगर आप बड़े परिवार में रहते हैं या आपको अक्सर बड़े ग्रुप्स में सफ़र करना पड़ता है, तो एक 7 सीटर एसयूवी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. अगर एक 7 सीटर कार में आपको दमदार लुक भी मिले तो क्या ही कहने.
Trending Photos
Car Sales April 2023: अगर आप बड़े परिवार में रहते हैं या आपको अक्सर बड़े ग्रुप्स में सफ़र करना पड़ता है, तो एक 7 सीटर एसयूवी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ये कारें बहुत से लोगों को एक साथ सफर करने की अनुमति देती हैं, जो अलग-अलग गाड़ियों में सफर के मुकाबले पैसे की बचत में मदद करता है. अगर एक 7 सीटर कार में आपको दमदार लुक भी मिले तो क्या ही कहने. यही वजह है कि अप्रैल में Mahindra Scorpio देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार रही है. स्कॉर्पियो से ज्यादा सिर्फ Maruti Eeco को खरीदा गया, जो मूलत: वैन की कैटेगरी में आती है. यहां देखें बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कारों की लिस्ट:
महिंद्रा स्कॉर्पियो अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार रही है, जिसकी 9,617 यूनिट बिकीं हैं और इसने 255% की ग्रोथ दर्ज की गई है. बता दें कि कंपनी स्कॉर्पियो को दो मॉडल्स- Mahindra Scorpio N और Mahindra Scorpio Classic में बेचती है. इनकी कीमत करीब 13 लाख रुपये से शुरू होती है.
दूसरे पायदान पर महिंद्रा बोलेरो रही, जिसकी 9,054 यूनिट्स की बिक्री हुई है और इसने 18% की वृद्धि दर्ज की है. लिस्ट में तीसरे स्थान पर किआ कारेंस रही, दिसकी 6,107 यूनिट्स बेचीं और 6% की वृद्धि दर्ज की है। इसके बाद लिस्ट की अधिकतर कारों की बिक्री में गिरावट देखी गई है.
चौथे स्थान पर मारुति सुजुकी एर्टिगा थी, जिसने 5,532 यूनिट बिक्री की और 63% की गिरावट दर्ज की है. यह अर्टिगा के लिए एक बड़ी गिरावट है, क्योंकि यह वही कार है, जो कभी बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में रहती थी. उसके बाद टोयोटा इनोवा रही, जिसने 4,837 यूनिट बिक्री की थी, और 24% की गिरावट दर्ज की है.
महिंद्रा एक्सयूवी700 छठे स्थान पर है, जिसने 4,757 यूनिट बिक्री की है, जो 6% की वृद्धि है. मारुति सुजुकी एक्सएल6 ने 2,860 यूनिट्स बेचे, जो 34% की गिरावट है. टोयोटा फॉर्चूनर ने 2,578 यूनिट बेचीं, जो 27% की वृद्धि है. रेनॉल्ट ट्राइबर ने 2,079 यूनिट बेचीं, जो 29% की गिरावट है.
बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार
1. Mahindra Scorpio (255% ग्रोथ) 9,617 यूनिट्स
2. Mahindra Bolero (18% ग्रोथ) 9,054 यूनिट्स
3. Kia Carens (6% ग्रोथ) 6,107 यूनिट्स
4. Maruti Suzuki Ertiga (63% डी-ग्रोथ) 5,532 यूनिट्स
5. Toyota Innova (24% डी-ग्रोथ) 4,837 यूनिट्स
6. Mahindra XUV700 (6% ग्रोथ) 4,757 यूनिट्स
7. Maruti Suzuki XL6 (34% डी-ग्रोथ) 2,860 यूनिट्स
8. Toyota Fortuner (27% ग्रोथ) 2,578 यूनिट्स
9. Renault Triber (29% डी-ग्रोथ) 2,079 यूनिट्स
10. Hyundai Alcazar (16% डी-ग्रोथ) 2,037 यूनिट्स