3 साल पहले नहीं था नामो-निशान, अब सबसे ज्यादा बिक रही ये SUV; बनी नंबर-1
Advertisement
trendingNow12239175

3 साल पहले नहीं था नामो-निशान, अब सबसे ज्यादा बिक रही ये SUV; बनी नंबर-1

Best Selling Car: इस समय लोग एक ऐसी कार को बहुत पसंद कर रहे हैं, जिसका लगभग 3 साल पहले नामो-निशान तक नहीं था. इसे लॉन्च हुए भी अभी लगभग ढाई साल हुआ है.

3 साल पहले नहीं था नामो-निशान, अब सबसे ज्यादा बिक रही ये SUV; बनी नंबर-1

Best Selling SUV: इस समय लोग एक ऐसी कार को बहुत पसंद कर रहे हैं, जिसका लगभग 3 साल पहले नामो-निशान तक नहीं था. इसे लॉन्च हुए भी अभी लगभग ढाई साल हुआ है. इतने कम टाइम पीरियड के दौरान कार ने बहुत पॉपुलैरिटी हासिल कर ली. यह कार टाटा पंच है. 

पंच की पॉपुलैरिटी के पीछे एक कारण यह भी है कि पिछले कुछ सालों में एसयूवी खरीदने का ट्रेंड बढ़ा है और अक्तूबर 2021 में लॉन्च हुई पंच ने लोगों को किफायती एसयूवी का नया ऑप्शन दिया. टाटा पंच इस समय देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. 

फाइनेंशियल ईयर 2024 के पहले दो महीने, यानी जनवरी और फरवरी में यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. इसके बाद मार्च और अप्रैल में पंच देश की टॉप सेलिंग कार बन गई. इस अभी अप्रैल तक इसकी कुल 73,121 यूनिट्स बिक चुकी हैं. 

जनवरी 2024 में इसकी 17,978, फरवरी 2024 में 18,438, मार्च 2024 में 17,547 और अप्रैल 2024 में 19,158 यूनिट्स बिकी हैं. सालाना आधार पर अप्रैल 2024 में इसकी बिक्री 75% बढ़ी है क्योंकि अप्रैल 2023 में इसकी कुल 10,934 यूनिट्स बिकी थीं.

टाटा पंच के बारे में

टाटा पंच कुल चार ट्रिम- प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव में आती है. इसकी प्राइस रेंज 6.13 लाख रुपये से 10.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम. दिल्ली) तक है. इस 5 सीटर माइक्रो एसयूवी में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 187mm है.

इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 86पीएस और 113एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन है. इसके सीएनजी वर्जन में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है.

Trending news