Top 3 Cars: इन 3 कारों का जलवा, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग; वैगनआर को पछाड़कर नंबर-1 बनी ये गाड़ी
Advertisement
trendingNow11337229

Top 3 Cars: इन 3 कारों का जलवा, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग; वैगनआर को पछाड़कर नंबर-1 बनी ये गाड़ी

Best Selling Cars In India: अगस्त 2022 महीने के दौरान देश में सबसे ज्यादा बिकी 3 कारों की बात करें तो यह सभी मारुति सुजुकी की हैं. इनमें पहले नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो रही है. अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई.

Top 3 Cars: इन 3 कारों का जलवा, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग; नंबर-1 बनी ये गाड़ी

Top 3 Best Selling Cars In India: अगस्त 2022 महीने के दौरान देश में सबसे ज्यादा बिकी 3 कारों की बात करें तो यह सभी मारुति सुजुकी की हैं. इनमें पहले नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो रही है. अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. इसने कंपनी की ही वैगनआर को पीछे किया और पहले पायदान पर अपनी जगह बना ली. अगस्त में मारुति सुजुकी बलेनो की कुल 18418 यूनिट्स बिकी हैं जबकि बीते साल इसी महीने में इसकी कुल 15646 यूनिट्स बिकी थीं. 

कंपनी को हाल ही में इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने का फायदा मिला है, जिसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए. नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो में 360 डिग्री कैमरा और हेड्सअप डिस्पेल जैसे फीचर्स दिए गए, जो इस सेगमेंट की किसी अन्य कार में नहीं मिलते हैं. इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है.

दूसरे नंबर पर रही मारुति सुजुकी वैगनआर

बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी वैगनआर दूसरे नंबर पर खिसक गई है. अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी वैगनआर की कुल 18,398 यूनिट्स बिकी हैं. यह आंकड़ा मारुति सुजुकी बलेनो की बिक्री के आंकड़े से बहुत ज्यादा कम नहीं है. दोनों के बीच काफी कम अंतर रहा है. ऐसे में हो सकता है कि वैगरआर सितंबर के महीने में फिर से अपनी पहले नंबर की पोजिशन हासिल कर ले. गौरतलब है कि वैगनआर में पेट्रोल इंजन वेरिएंट के साथ ही, सीएनजी वेरिएंट भी पेश करती है.

तीसरे नंबर पर रही मारुति सुजुकी ब्रेजा

मारुति सुजुकी बलेनो और मारुति सुजुकी वैगनआर के बाद तीसरे नंबर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही है. इसकी कुल 15,193 यूनिट्स बिकी हैं. इसके साथ ही, यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है. इससे पहले सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी का खिताब टाटा नेक्सन के पास था.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news