Maruti Car Sales: बड़ा उलटफेर करते हुए मारुति सुजुकी ऑल्टो जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. हालांकि कंपनी की एक गाड़ी ऐसी है जो लगातार अपनी बिक्री को मेंटेन किए हुए हैं. इस सस्ती, सुंदर और टिकाऊ गाड़ी को ग्राहक जमकर खरीद रहे.
Trending Photos
Maruti Baleno Sales: मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 गाड़ियों में से 7 अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं. बड़ा उलटफेर करते हुए मारुति सुजुकी ऑल्टो जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. वहीं दूसरे नंबर पर वैगनआर और तीसरे पर मारुति स्विफ्ट मौजूद रही. हालांकि कंपनी की एक गाड़ी ऐसी है जो लगातार अपनी बिक्री को मेंटेन किए हुए हैं. इस सस्ती, सुंदर और टिकाऊ गाड़ी को ग्राहक जमकर खरीद रहे.
हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी बलेनो है. पिछले कुछ महीनों से यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. हालांकि जनवरी में यह चौथे पायदान पर आ गई, लेकिन इसकी बिक्री अभी भी काफी अच्छी रही है. बीते महीने मारुति बलेनो की 16,357 यूनिट बिकी हैं, जो जनवरी 2022 में बेची गई 6,791 यूनिट्स के मुकाबले 141 फ़ीसदी ज़्यादा है.
Top 10 Car Sales in January 2023
Maruti Alto Tops the Chart.
Tata nexon Best Selling SUV.
Hyundai Creta Best Selling Mid Size SUV.
Maruti Dzire Best Sedan.#CarSales #Maruti #Hyundai #Tatamotors pic.twitter.com/gUim7tiMhC— Vishal Ahlawat (@vishalahlawat92) February 6, 2023
क्यों आया बिक्री में उछाल
मारुति बलेनो की बिक्री में अचानक आने वाले इस उछाल की वजह है कि कंपनी ने पिछले साल इसे नए अवतार में लांच किया था. मारुति की नई बलेनो में अब आपको 360-डिग्रा कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके लुक और डिजाइन को भी बदला गया था.
मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 6.56 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 9.83 लाख रुपए तक जाती है. नई फेसलिफ्टेड मारुति बलेनो में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 89bhp का पावर आउटपुट और 113Nm का टार्क पैदा करता है. इसमें पांच-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स मिलते हैं. इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी है. Maruti Suzuki का दावा है कि CNG से चलने वाली हैचबैक 30.61km/kg की फ्यूल एफिशिएंसी दे सकती है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे