Brezza, Punch, Creta जैसी SUV छोड़ इस सस्ती सेडान पर टूट पड़े लोग, खूब हो रही बिक्री
Advertisement

Brezza, Punch, Creta जैसी SUV छोड़ इस सस्ती सेडान पर टूट पड़े लोग, खूब हो रही बिक्री

Best Selling Sedan: मिड साइज सेडान कार मार्केट बीते कुछ समय के दौरान घटा है लेकिन एक सेडान ऐसी है, जिसकी डिमांड लगातार बनी हुई है. यह मारुति डिजायर सेडान है.

Brezza, Punch, Creta जैसी SUV छोड़ इस सस्ती सेडान पर टूट पड़े लोग, खूब हो रही बिक्री

Best Selling Sedan Maruti Dzire: मिड साइज सेडान कार मार्केट बीते कुछ समय के दौरान घटा है लेकिन एक सेडान ऐसी है, जिसकी डिमांड लगातार बनी हुई है. यह मारुति डिजायर सेडान है. इस सेडान ने बिक्री के मामले में कई एसयूवी कारों को भी पीछे कर दिया है जबकि बीते कुछ सालों में एसयूवी कारों की डिमांड में तेजी आई है और ग्राहक ज्यादा से ज्यादा एसयूवी स्टाइल वाली कारें खरीदना चाह रहे हैं. इसके बावजूद मारुति डिजायर की शानदार बिक्री हो रही है. मारुति सुजुकी डिजायर एकलौती सेडान कार है, जो बिक्री के मामले में टॉप-10 कारों में अपनी जगह बना पाई है. सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में इसके अलावा कोई और सेडान नहीं है. 

डिजायर ने इस लिस्ट में सिर्फ अपनी जगह ही नहीं बनाई बल्कि अच्छी पोजीशन भी हासिल की है. सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में डिजायर पांचवें नंबर पर है. इसके ऊपर सिर्फ मारुति बलेनो (16,932 यूनिट), मारुति एर्टिगा (12,273 यूनिट), मारुति स्विफ्ट (12,061 यूनिट), टाटा नेक्सन (12,053 यूनिट) है. इनके बाद पांचवें नंबर पर डिजायर है. लिस्ट में डिजायर के नीचे मारुति ब्रेजा (11,200 यूनिट), टाटा पंच (10,586 यूनिट), मारुति ईको (10,581 यूनिट), हुंडई क्रेटा (10,205 यूनिट) और मारुति वैगनआर (10,181 यूनिट) हैं.

मारुति डिजायर के बारे में 

मारुति डिजायर की प्राइस रेंज 6.24 लाख रुपये से 9.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस 5 सीटर कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90 पीएस और 113 एनएम) मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड आता है जबकि 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है. डिजायर में सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है, सीएनजी पर इंजन का आउटपुट 77 पीएस और 98.5 एनएम रह जाता है. डिजायर सीएनजी में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है. डिजायर का माइलेज पेट्रोल पर 24.12 किलोमीटर तक का है जबकि सीएनजी पर 31.12 किलोमीटर तक का है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news