BMW iX1 Electric SUV कब होगी लॉन्च? देगी 475km की रेंज
Advertisement
trendingNow11877691

BMW iX1 Electric SUV कब होगी लॉन्च? देगी 475km की रेंज

BMW iX1 Electric: बीएमडब्ल्यू भारत में iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर सकती है. इसे अगले महीने पेश किया जा सकता है. आगामी लक्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 60-65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है.

BMW Car

BMW iX1 Electric SUV: भारत में लक्जरी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. इस सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू की बाजार हिस्सेदारी 50% से अधिक है. जर्मन कार निर्माता कंपनी का इरादा अपने लाइनअप में और अधिक ईवी जोड़कर सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का है. कंपनी वर्तमान में भारत में तीन ईवी- i4 सेडान, iX SUV और i7 लिमोसिन बेचती है. हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, बीएमडब्ल्यू भारत में iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर सकती है. इसे अगले महीने पेश किया जा सकता है. आगामी लक्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 60-65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है. लॉन्च होने पर यह भारत में BWM की सबसे किफायती ईवी बन जाएगी.

Trending news