भारत के सबसे महंगे स्कूटर की बुकिंग शुरू, कीमत जान रह जाएंगे दंग
Advertisement
trendingNow11005772

भारत के सबसे महंगे स्कूटर की बुकिंग शुरू, कीमत जान रह जाएंगे दंग

भारत के सबसे महंगे स्कूटर के लिए बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई हैं. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी BMW डीलरशीप से संपर्क कर सकते हैं. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW की टू-व्हीलर यूनिट बीएमडब्ल्यू मोटररैड (BMW Motorrad) ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत में मीडियम साइज का प्रीमियम स्कूटर बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी (BMW C 400 GT) पेश किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया स्कूटर पूरी तरह से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगा और इसे मंगलवार से बीएमडब्ल्यू मोटररैड इंडिया के सभी डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है. 

  1. BMW के स्कूटर की बुकिंग शुरू
  2. बिना चाबी के हो जाता है स्टार्ट
  3. 350cc के फोर स्ट्रोक इंजन से लैस

350cc का फोर स्ट्रोक इंजन

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, 'पूरी तरह से नए BMW C 400 GT को पेश किया जाना भारत में अर्बन मूवमेंट की कैटेगरी में एक नए युग की शुरुआत करता है. इस प्रगतिशील मध्यम आकार के स्कूटर को शहर के अंदर और लॉग टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक के सफर में आसानी के लिए डिजाइन किया गया है.' ये स्कूटर 350cc के डिस्प्लेसमेंट के साथ वाटर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर फोर-स्ट्रोक इंजन के साथ आता है. इसे आप लास्ट 139 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Hero कंपनी 'फ्री' में दे रही इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेश किया ये शानदार ऑफर

बिना चाबी के स्टार्ट होगा स्कूटर

C 400 GT का पावर आउटपुट 34hp है जो 35Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.  इस स्कूटर में बिना चाबी वाला इग्निशन (Keyless Ignition), यूएसबी (USB) चार्जिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी डिस्प्ले लगा है. एक शानदार सफर का मजा उठाने के दौरान इसे चलाने पर आपको अलग अहसास होगा. इसका बॉडी पैनल, एलईडी लाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर और सीवीटी ट्रांसमिशन इसे दूसरों से अलग बनाता है. ऑटो सेक्टर के दिग्गजों के मुताबिक इस स्कूटर को खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होगी. भारत में लॉन्च होते ही यहां मौजूद सबसे महंगे स्कूटरों की लिस्ट में ये स्कूटर सबसे ऊपर जगह बना चुका है.

(इनपुट: भाषा से भी) 

LIVE TV

Trending news