Hero कंपनी 'फ्री' में दे रही इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेश किया ये शानदार ऑफर
Advertisement
trendingNow11005711

Hero कंपनी 'फ्री' में दे रही इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेश किया ये शानदार ऑफर

 Hero कंपनी ने हाल ही में लकी ड्रॉ स्कीम की शुरुआत की है. इसके तहत ग्राहक 'फ्री' में हीरो के किसी भी मॉडल का इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जा सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में...

Hero कंपनी 'फ्री' में दे रही इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेश किया ये शानदार ऑफर

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) दीपावली पर अपने कस्टमर्स को फ्री में इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जाने का ऑफर दे रही है. जी हां! ये कंपनी का एक लकी ड्रॉ ऑफर है जिसकी शुरुआत 7 अक्टूबर से हो चुकी है. ये ऑफर 30 दिनों तक चलेगा.

  1. हीरो कंपनी ने शुरू की लकी ड्रॉ स्कीम
  2. इलेक्ट्रिक स्कूटर 'फ्री' में घर ले जाने का मौका
  3. कंपनी रिफंड करेगी स्कूटर की पूरी रकम

कंपनी रिफंड करेगी पूरी रकम

लकी ड्रॉ के तहत कंपनी के किसी भी मॉडल का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के साथ ही ग्राहकों को अपने आप इस ऑफर का लाभ मिलेगा. यानी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाला हर ग्राहक इस ऑफर में ऑटोमेटिक शामिल होगा. महीने भर कंपनी हर रोज एक लकी ड्रॉ निकालेगी, जिसमें किसी एक व्यक्ति का नाम होगा. उस व्यक्ति को उसके स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस रिफंड कर दी जाएगी और वो अपना स्कूटर ‘मुफ्त’ में घर ले जा सकेगा. इस तरह कंपनी पूरे एक महीने के ऑफर में 30 स्कूटर फ्री में देगी.

ये भी पढ़ें:- ट्रेन नहीं महल कहिए! एक टिकट की कीमत में खरीद सकते हैं लग्जरी कार

46000 रुपये में खरीद सकते हैं ई-स्कूटर

कंपनी अपने फेस्टिव ऑफर के तहत न सिर्फ मुफ्त में इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रही है. बल्कि कंपनी के सभी टू-व्हीलर मॉडल पर ग्राहकों को 5-साल की एक्सटेंडेट वारंटी दी जा रही है. कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिेंग इसके 700 से ज्यादा डीलरों के अलावा ऑनलाइन भी कराई जा सकती है. ग्राहकों को स्कूटर की फ्री होम डिलीवरी की जाएगी. हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 46,000 रुपये से शुरू होती है. 

LIVE TV

Trending news