Electric SUV: 500KM से ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, कोई आगे आया तो खुद लगाएगी ब्रेक
Advertisement
trendingNow11390007

Electric SUV: 500KM से ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, कोई आगे आया तो खुद लगाएगी ब्रेक

BYD Atto 3: चीनी कार निर्माता कंपनी BYD ने भारत में अपनी Atto 3 Electric SUV को लॉन्च कर दिया है. BYD Atto 3 का बाजार में MG ZS EV और Hyundai Kona EV जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से मुकाबला होगा.

Electric SUV: 500KM से ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, कोई आगे आया तो खुद लगाएगी ब्रेक

BYD Atto 3 Launch: चीनी कार निर्माता कंपनी BYD ने भारत में अपनी Atto 3 Electric SUV को लॉन्च कर दिया है. BYD Atto 3 का बाजार में MG ZS EV और Hyundai Kona EV जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से मुकाबला होगा. यह भारत में कंपनी की दूसरी पेशकश है. इससे पहले कंपनी e6 MPV लेकर आई थी और अब Atto 3 Electric SUV को लॉन्च किया है. कंपनी आज से ही इसकी बुकिंग शुरू कर रही है. 50 हजार रुपये बुकिंग अमाउंट रखा गया है.

इसमें 60.48kwh का ब्लेड बैटरी पैक दिया गया है, जो 521 KM की प्रति फुल चार्ज रेंज दे सकता है. फास्ट डीसी चार्जर से इसे 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 50 मिनट का समय लगेगा. इसका मोटर 150kw पीक पावर और 310nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. यह 0 से 100Kmph तक की स्पीड सिर्फ 7.3 सेकंड में हासिल कर सकती है. कार में तीन मोड मिलेंगे.

कार में लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया गया है, जिसमें एडैप्टिप क्रूज कंट्रोल और इमेरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स हैं. अगर कोई शख्स कार के आगे आता है, तो कार खुद से ब्रेक लगा सकती है ताकि हादसे की स्थिति से बचा जा सके. इसमें Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करने वाला 12.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. कार में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग मिलेगा, जिसपर कंट्रोल भी मिलेंगे. 

इसमें 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4-वे एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट मिलती हैं. इसमें 7 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news