Car Heater इस्तेमाल के ये तरीके हो सकते हैं जानलेवा! इन बातों का हर हाल में रखें ध्यान
topStories1hindi1420231

Car Heater इस्तेमाल के ये तरीके हो सकते हैं जानलेवा! इन बातों का हर हाल में रखें ध्यान

सर्दियां आने वाली हैं. कार में ठंड से बचने के लिए लोग हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, कम ही लोग इस बात को जानतें होंगे कि कार के अंदर इनका इस्तेमाल कभी-कभी जानलेवा भी हो सकता है.

Car Heater इस्तेमाल के ये तरीके हो सकते हैं जानलेवा! इन बातों का हर हाल में रखें ध्यान

Car Heater Tips: सर्दियां आने वाली हैं. कार में ठंड से बचने के लिए लोग हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, कम ही लोग इस बात को जानतें होंगे कि कार के अंदर इनका इस्तेमाल कभी-कभी जानलेवा भी हो सकता है. कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां कार का हीटर चलाकर सोने से ड्राइवर की दम घुटने के कारण से मौत हो गई. इसीलिए, अगर आप कार का हीटर या ब्लोअर चलाते समय लापरवाही बरतते हैं, तो गंभीर हादसे का शिकार हो सकते हैं. इसीलिए, सावधानी बरतनी चाहिए.


लाइव टीवी

Trending news