Hyundai Creta को 2 लाख की डाउन पेमेंट पर ले आएं घर! सिर्फ इतनी होगी EMI
Advertisement

Hyundai Creta को 2 लाख की डाउन पेमेंट पर ले आएं घर! सिर्फ इतनी होगी EMI

Hyundai Creta Loan EMI: हुंडई क्रेटा का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में राज है. यह अपने सेगमेंट की बादशाह है. इसके कुल दो दर्जन से भी ज्यादा वेरिएंट उपलब्ध हैं. इसकी शुरुआती कीमत 10.84 लाख रुपये है, जो 19.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है.

Hyundai Creta को 2 लाख की डाउन पेमेंट पर ले आएं घर! सिर्फ इतनी होगी EMI

Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में राज है. यह अपने सेगमेंट की बादशाह है. इसके कुल दो दर्जन से भी ज्यादा वेरिएंट उपलब्ध हैं. इसकी शुरुआती कीमत 10.84 लाख रुपये है, जो 19.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. इसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं. दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. इसका बेस वेरिएंट- E (पेट्रोल में) और सेकंड बेस वेरिएंट EX (पेट्रोल में) है. चलिए, आपको बताते हैं कि अगर इनके लिए दो लाख रुपये की डाउनपेमेंट की जाए तो कितना लोन लेना होगा और कितनी ईएमआई बनेगी.

Hyundai Creta E Manual Petrol
हुंडई क्रेटा के  बेस वेरिएंट- E (1.5-लीटर पेट्रोल 6-स्पीड-मैनुअल ट्रांसमिशन) की कीमत 10.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और ऑन-रोड कीमत करीब 12.57 लाख रुपये (दिल्ली में) है. अब अगर इसके लिए 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट की जाए और बाकी रकम का फाइनैंस कराया जाए तो लगभग 10.57 लाख रुपये का लोन लेना होगा. इसपर 9 प्रतिशत ब्याज दर लगाएं और लोन की अवधि 5 साल के लिए रखें तो हर महीने करीब 21,942 रुपये की ईएमआई बनेगी. इसपर कुल करीब 2.59 लाख रुपये ब्याज जाएगा.

Hyundai Creta EX Manual Petrol
हुंडई क्रेटा के सेकंड बेस वेरिएंट- EX (मैनुअल, पेट्रोल) की कीमत 11.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और ऑन-रोड कीमत लगभग 13.64 लाख रुपये (दिल्ली में) है. अब अगर इसके लिए 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट की जाए और बाकी रकम फाइनैंस कराएं तो करीब 11.64 लाख रुपये का लोन लेना होगा. इसपर 9 प्रतिशत ब्याज दर लगाएं और 5 साल की अवधि चुनें तो लगभग 24,163 रुपये की ईएमआई आएगी. इसपर कुल करीब 2.85 लाख रुपये का ब्याज देना होगा.

नोट- फाइनैंस कराने से पहले नजदीकी हुंडई मोटर्स डीलरशिप पर जाकर फाइनैंस डिटेल्स जरूर चेक कर लें. वहां इसमें अंतर भी देखा जा सकता है क्योंकि असल में ब्याज दर अलग भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Trending news