Delhi traffic Rules: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और पुरानी कार रखते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. दिल्ली में एक नया नियम आ जाने से अब आपकी पुरानी कार सीज हो सकती है और उसे सीधा कबाड़ बनाया जा सकता है.
Trending Photos
Delhi scrapping Policy: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और पुरानी कार रखते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. दिल्ली में एक नया नियम आ जाने से अब आपकी पुरानी कार सीज हो सकती है और उसे सीधा कबाड़ बनाया जा सकता है. दरअसल, दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने पुराने वाहनों को सीधे कबाड़ में भेजने की कवायद शुरू कर दी है. इसका उद्देश्य वाहन मालिकों को पुराने वाहनों को कबाड़ में भेजने के लिए प्रेरित करना है. परिवहन विभाग (Transport Department) के अधिकारियों ने बताया कि इस नई पहल के तहत यदि बहुत अधिक पुराने हो चुके वाहन शहर की सड़कों पर चलते पाए जाते हैं या सार्वजनिक स्थानों पर पार्क किए जाते हैं, तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा और सीधे स्क्रैपिंग यार्ड में भेज दिया जाएगा.’’
एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को परिवहन विभाग की प्रवर्तन इकाई के दस दलों ने 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहन और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों को मिलाकर कुल 50 वाहनों को सिविल लाइंस इलाके से जब्त किया और इन्हें पंजीकृत वाहन स्क्रेपिंग केंद्र (RVSF) को सौंप दिया गया.’’
वाहन मालिक यदि दस साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में उपयोग करना चाहते हैं तो उनके पास इन वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) में बदलने का विकल्प होगा. उच्चतम न्यायालय (High Court) ने 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को दिल्ली में चलाने पर 2018 में रोक लगा दी थी. न्यायालय ने कहा था कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा.
(भाषा इनपुट के साथ)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे