Ducati Streetfighter V4 SP: मारुति ऑल्टो में 796 cc का इंजन मिलता है जबकि Ducati Streetfighter V4 SP में 1103cc का इंजन है.
Trending Photos
Ducati Streetfighter V4 SP Launch: इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी बाइक लॉन्च की है. इसकी शोरूम कीमत 34.99 लाख रुपये रखी गई है. डुकाटी ने बयान में कहा कि उसने अपने डीलरों के जरिये 1,103 सीसी क्षमता वाली इस सुपरबाइक की बुकिंग शुरू कर दी है. डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक विपुल चंद्रा ने कहा, ‘‘हम भारत में स्ट्रीटफाइटर परिवार के विस्तार से खुश हैं. नई स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी बाइक इस समय भारत में बिकने वाली सबसे जानदार स्पोर्ट बाइक है.’’ डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 SP बाइक के लुक और डिजाइन की बात करें तो बाइक के बॉडी पैनल में मैट ब्लैक कलर, विंग्स पर मैट कार्बन फिनिश, फ्यूल टैंक पर ब्रश एल्युमिनियम शेड और लाल रंग की कुछ लाइंस दिखाई देती है.
स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी, स्ट्रीटफाइटर वी4 एस से हल्की है. इसका वजन 196.5 किग्रा (कर्ब) है, जो स्ट्रीटफाइटर वी4 एस से लगभग 2.5 किग्रा कम है. हल्के कंपोनेंट का उपयोग करके वजन को कम किया गया है. बाइक में कार्बन रिम्स नहीं मिलते हैं, जैसा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों वाले वर्जन में हैं. इसके बजाय, भारत में स्ट्रीटफाइटर V4 SP में मार्चेसिनी फोर्ज्ड मैग्नीशियम व्हील मिलते हैं. यह एल्यूमीनियम व्हील्स की तुलना में 0.9 किग्रा हल्के हैं. इंजन की बात करें तो V4 SP उसी 1,103cc, Desmosedici Stradale V4 इंजन के साथ पेश की गई है, जैसा V4 S में मिलता है. यह 13,000rpm पर 208hp पावर और 9,500rpm पर 123Nm का टार्क जनरेट करता है.
इसमें 9-डिस्क एसटीएम ईवीओ-एसबीके ड्राई क्लच है, जिसके बारे में कहा गया है कि यह आक्रामक डाउनशिफ्ट के दौरान अधिक प्रभावी एंटी-होपिंग की पेशकश करता है. यहां गौर देने वाली बात है कि मारुति ऑल्टो में 796 cc का इंजन मिलता है, जो मैक्सिमम 35.3 kW @ 6000 rpm पावर जनरेट करता है. ऐसे में साफ है कि Ducati Streetfighter V4 SP का इंजन ऑल्टो से बड़ा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर