Bike Care Tips: जरूरी है कि आप अपनी मोटरसाइकिल का खास ख्याल रखें. यहां हम आपको वो 5 टिप्स बता रहे हैं, जिनको अगर आप अपनाते हैं तो आपकी बाइक सालों तक नई जैसी रहेगी. खास बात है कि ये सभी काम आप खुद ही घर पर कर सकते हैं.
Trending Photos
Bike Maintenance at Home: जब भी हम कोई नई बाइक खरीदते हैं तो कुछ दिन तक उसका बड़ा ख्याल रखते हैं. लेकिन समय के साथ अगर इसका ख्याल न रखा जाए तो बाइक में छोटी-मोटी परेशानियां आने लगती हैं और कुछ सालों में ही यह खराब हो जाती है. कई बार बीच सफर में भी बाइक खराब होने लग जाती है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी मोटरसाइकिल का खास ख्याल रखें. यहां हम आपको वो 5 टिप्स बता रहे हैं, जिनको अगर आप अपनाते हैं तो आपकी बाइक सालों तक नई जैसी रहेगी. खास बात है कि ये सभी काम आप खुद ही घर पर कर सकते हैं.
1. इंजन ऑयल
इंजन के ठीक ढंग से काम करने के लिओ इंजन ऑइल के लेवल को बनाए रखा जाना चाहिए. यदि यह न्यूनतम स्तर से नीचे है या काले रंग का हो गया है, तो इंजन ऑइल को बदलने का समय आ गया है. यह भी जान लीजिए कि गर्मियों के दौरान तेल की खपत बढ़ जाती है और सर्दियों के दौरान कम हो जाती है. इसके अलावा, आमतौर पर हर 10,000 किमी पर इंजन ऑयल बदलने की सलाह दी जाती है
2. ऑनर मैनुअल
सभी मोटरसाइकिल्स के साथ एक ऑनर मैनुअल बुक भी दी जाती है. इसमें मोटरसाइकिल्स के इंजन से लेकर सर्विस शेड्यूल, टायर प्रेशर और बाकी कई डिटेल्स लिखी होती है. बाइक में किसी भी तरह की परेशानी आने पर आप ऑनर मैनुअल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
3. टायर प्रेशर
अपनी बाइक के टायर प्रेशर को सही लेवल पर बनाए रखें. अगर आपकी बाइक के टायर में हवा कम है, तो इसका सीधा असर बाइक की परफॉर्मेंस पर पढ़ता है. इसके अलावा, बाइक का माइलेज भी घट जाता है. विशेषज्ञों का सुझाव है कि राइडिंग पैटर्न के आधार पर टायर के दबाव को हर 8 से 10 दिनों में या 500 किमी पर एक बार जांचना चाहिए.
4. चेन लुब्रिकेशन
चेन मोटरसाइकिल का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है. हालांकि यह समय के साथ इसपर धूल और गंदगी जम जाती है. अगर इसे नजरअंदाज किया जाता है, तो चेन में जंग लग सकता है. इसलिए समय-समय पर चेन को साफ करें और इसे ऑइल के जरिए लुब्रिकेट करते रहें.
5. एयर फिल्टर
एयर फिल्टर उस स्वच्छ हवा के लिए जिम्मेदार है जिसमें आपकी मोटरसाइकिल सांस लेती है. एयर फिल्टर को बाहर निकालने के तरीके के बारे में अपने मालिक के मैनुअल को देखें. इसे पानी और लिक्विड शॉप की एक बूंद के जरिए साफ करें. फिर इसे पानी में तब तक धोएं, जब तक कि साबुन धुल न जाए. एयर फिल्टर से नमी खत्म होने के बाद फिर इसे वापस लगा दें.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर