इस बाइक को इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. अमेरिका में इसकी कीमत 20 लाख रुपये के आसपास है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज और मांग लगातार बढ़ती जा रही है. भारत भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का एक बहुत बड़ा बाजार है. सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर सपोर्ट कर रही है. इलेक्ट्रिक व्हीकल पर GST का रेट घटा दिया गया है. इसके अलावा इसका फायदा टैक्स बेनिफिट्स में भी उठाया जा सकता है. साथ ही कई तरह की सब्सिडी भी मिल रही है. इन सब के बीच अमेरिकन बाइक बनाने वाले कंपनी हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) ने भारत में अपनी और देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Harley-Davidson LiveWire को लॉन्च किया है. इस बाइक को इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है.
हालांकि, कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस बाइक की कीमत 50 लाख के आसपास होगी. अमेरिका में इस बाइक की कीमत 29799 डॉलर (करीब 20 लाख) रुपये है. यह बाइक मैक्सिमम 104.6 bhp पावर और 116 Nm टॉर्क पैदा करती है. एकबार चार्ज करने पर यह 235 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर सकती है.
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 राइड मोड दी गई है. चार मोड- रोड, रेन, स्पोर्ट और रेंज पहले से प्रोग्राम है. इसके अलावा तीन अन्य मोड कस्टमाइज्ड हैं. इसमें 15.5 kWh की लिथियम-आयन बैटरी लगी है. इतनी पावरफुल बैटरी DC फास्ट चार्जर की मदद से 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इस बाइक में BS6 इंजन कम्प्लायंस है.
इसके अलावा कंपनी ने Harley Davidson Street 750 बाइक को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 5.47 लाख है. इस बाइक की केवल 300 यूनिट भारतीय बाजार के लिए बनाई जाएगी.