Hero XPulse 200 4V एडवेंचर बाइक की बुकिंग फिर शुरू, हाथों-हाथ बिका था पिछला लॉट
Advertisement
trendingNow11075966

Hero XPulse 200 4V एडवेंचर बाइक की बुकिंग फिर शुरू, हाथों-हाथ बिका था पिछला लॉट

Hero MotoCorp ने XPulse 200 4V एडचेंचर मोटरसाइकिल की बुकिंग दोबारा शुरू कर दी है. पहला लॉट पूरी तरह बिकने के बाद बुकिंग बंद कर दी गई थी.

ग्राहक 10,000 रुपये टोकन राशि देकर ये एडवेंचर मोटरसाइकिल बुक कर सकते हैं

नई दिल्लीः हीरो मोटोकॉर्प ने नई हीरो एक्सपल्स 200 4वी के दूसरे बैच की बुकिंग ऑनलाइन शुरू करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया कि पिछली बार इस एडवेंचर मोटरसाइकिल की बुकिंग पहले लॉट के बिक जाने के बाद बंद कर दी गई थी, अब इसे दोबारा शुरू किया गया है. हीरो एक्सपल्स की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1,30 लाख रुपये है और इसे कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म - ईशॉप से खरीदा जा सकता है. ग्राहक 10,000 रुपये टोकन राशि देकर ये एडवेंचर मोटरसाइकिल बुक कर सकते हैं.

  1. Hero XPulse 200 4V की बुकिंग शुरू
  2. कंपनी ने शुरू की दूसरे बैच की बुकिंग्स
  3. हाथों-हाथ बिका बाइक का पहला लॉट

200 सीसी का आयल-कूल्ड इंजन

नई 4-वाल्व एक्सपल्स 200 के साथ कंपनी ने 200 सीसी का आयल-कूल्ड इंजन दिया है जिसका प्रदर्शन बेहतरी होने का दाया किया जा रहा है और इसकी वजह बाइक के साथ अलग से दिए गए इंजन वाल्व को बताया जा रहा है. ये इंजन पहले से 6 प्रतिशत ज्यादा दमदार बताया गया है जो 8500 आरपीएम पर 19.1 पीएम ताकत और 6500 आरपीएम पर 17.35 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

इसकी मांग में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी!

बुकिंग की घोषणा करते हुए हीरो मोटोकॉर्प की सेल्स और आफ्टरसेल्स के हेड नवीन चौहान ने बताया, "हीरो एक्सपल्स 200 4वी हमेशा से शानदार अनुभव, बेहतरीन तकनीक और मॉडर्न डिजाइन के अलावा दमदार अपील के लिए जानी जाती रही है. एक्सपल्स 200 4वी के लिए मिल रही ग्राहकों की प्रतिक्रिया देखकर हमें बहुत खुशी हो रही है. दूसरे बैच की बुकिंग ऑनलाइन शुरू करते हुए हम ये आशा करते हैं कि इसकी मांग में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी."

ये भी पढ़ें : इसी हफ्ते लॉन्च होगी ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 1 चार्ज में चलेगी 250 KM

तीन रंगों में उपलब्ध

एक्सपल्स 200 एडवेंचर बाइक के नए मॉडल में हुए सबसे बड़े बदलावों में इसका लंबा ट्रेवल सस्पेंशन शामिल है जो अगले हिस्से में 190 मिमी और पिछले हिस्से में 170 मिमी है. बतौर एडवेंचर बाइक इसका अगला पहिया जहां 21-इंच का रखा गया है, वहीं पिछले हिस्से में 18-इंच का पहिया लगाया गया है. हीरो ने अपनी नई बाइक को तीन रंगों में उपलब्ध कराया है जिनमें ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज़ ब्लू और रैड रेड शामिल हैं.

Trending news