Hero के आगे सब 'जीरो', बेच डाले इतने लाख बाइक-स्कूटर; Honda का हो गया बुरा हाल!
topStories1hindi1556459

Hero के आगे सब 'जीरो', बेच डाले इतने लाख बाइक-स्कूटर; Honda का हो गया बुरा हाल!

Hero Bike-Scooters: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भारत में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2023 में 3,56,690 यूनिट्स की बिक्री की है.

Hero के आगे सब 'जीरो', बेच डाले इतने लाख बाइक-स्कूटर; Honda का हो गया बुरा हाल!

Hero Bike-Scooter Sales: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भारत में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2023 में 3,56,690 यूनिट्स की बिक्री की है. इनमें से 3,49,437 यूनिट्स की घरेलू बिक्री हुई जबकि 7,253 यूनिट्स का निर्यात किया गया. पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने 23,052 स्कूटर और 3,33,638 मोटरसाइकिलें बेचीं हैं. 


लाइव टीवी

Trending news