Trending Photos
नई दिल्लीः हीरो स्प्लैंडर भारत की चहेती मोटरसाइकिलों में एक है और ये बात एक बार फिर साबित हो गई है. नवंबर में बिक्री के दो-पहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं और हीरो के साथ होंडा के जोरदार मुकाबले में हीरो ने होंडा को पछाड़ दिया है. हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर में स्प्लैंडर की कुल 1,80,191 यूनिट बेची हैं, हालांकि साल-दर-साल बिक्री में दो-पहिया वाहन मार्केट 34 प्रतिशत गिरावट पर रहा है. स्प्लैंडर की दमदार बिक्री के बाद भी साल-दर-साल बिक्री में ये मोटरसाइकिल 9 प्रतिशत की गिरावट पर रही है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल असोसिएशन या कहें तो सायम द्वारा जारी बिक्री के आंकड़ों में ये जानकारी सामने आई है.
हीरो स्पैंडर ने इससे पहले देश की सबसे ज्यादा बिकने वाले होंडा एक्टिवा स्कूटर को पीछे छोड़ा है. पिछले महीने दूसरे नंबर पर रही एक्टिवा की कुल 1,24,082 यूनिट बिकी हैं जो साल-दर-साल बिक्री में 45 प्रतिशत की दमदार गिरावट दिखाता है. तीसरा स्थान होंडा की ही सीबी शाइन ने घेरा है जिसकी नवंबर में कुल 83,622 यूनिट कंपनी बेच पाई है, यहां साल-दर-साल बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. पिछले साल इसी महीने होंडा सीबी शाइन की बिक्री का आंकड़ा 94,413 यूनिट था. बता दें कि बिक्री में भारतीय दो-पहिया वाहन बाजार विश्व में सबसे बड़ा है और हर महीने यहां लाखें की संख्या में मोटरसाइकिल और स्कूटर बेची जाती हैं.
ये भी पढ़ें : भारत की सबसे सस्ती बाइक देती है 83 किमी/लीटर माइलेज, छोटे बजट में पैसा वसूल चीज
हीरो स्प्लैंडर प्लस एक किफायती और पैसा वसूल मोटरसाइकिल है जो दिखने में स्टाइलिश होने के साथ काफी आरामदायक भी है. सस्ती होने के साथ स्प्लैंडर प्लस तगड़ा माइलेज भी देती है और कंपनी ने इस बाइक को 5 वेरिएंट्स में पेश किया है. इसके साथ 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8.02 पीएस ताकत और 8.05 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में इसे 80.6 किमी तक चलाया जा सकता है. ब्रेकिंग की बात करें तो बाइक के अगले और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं, वहीं इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 64,850 रुपये है जो 70,710 रुपये तक जाती है.