Honda Activa के ग्राहक छीनने आ गया Hero Xoom, कीमत में 10 हजार सस्ता, धांसू हैं फीचर्स
Hero New Scooter: इस 110cc स्कूटर के जरिए हीरो की प्लानिंग टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter) और होंडा एक्टिवा स्मार्ट (Honda Activa Smart) जैसे स्कूटर को टक्कर देने की है. इसे तीन वेरिएंट में लाया गया है.
Trending Photos

Hero Xoom Scooter Launch: हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने भारतीय बाजार में एक नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर को हीरो जूम (Hero Xoom) नाम दिया गया है. इस 110cc स्कूटर के जरिए हीरो की प्लानिंग टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter) और होंडा एक्टिवा स्मार्ट (Honda Activa Smart) जैसे स्कूटर को टक्कर देने की है. इसे तीन वेरिएंट में लाया गया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 68,599 रुपए रखी है और टॉप वेरिएंट की कीमत 76,699 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस तरह यह होंडा एक्टिवा स्मार्ट से करीब 10 हजार सस्ता है.