High Security Number Plate नहीं लगवाई तो हो जाएं अलर्ट, अब कटेगा तगड़ा चालान!
Advertisement
trendingNow11723604

High Security Number Plate नहीं लगवाई तो हो जाएं अलर्ट, अब कटेगा तगड़ा चालान!

Noida Traffic Challan: नोएडा में अभी भी 40% से अधिक वाहन हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगवाए हुए हैं. पहली बार पकड़ जाने पर आपको 5,000 रुपये का जुर्माना भुगतना होगा और दूसरी बार पकड़े गए तो जुर्माना 10,000 रुपये होगा. 

High Security Number Plate नहीं लगवाई तो हो जाएं अलर्ट, अब कटेगा तगड़ा चालान!

Number Plate Challan: अगर आप नोएडा में रहते हैं और अपने वाहन पर एचएसआरपी (हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) नहीं लगवा पाएं हैं, तो आपको जुर्माने की कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए. परिवहन विभाग इस बारे में काफी सख्त हो रहा है और 5 जून से ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. पहली बार पकड़ जाने पर आपको 5,000 रुपये का जुर्माना भुगतना होगा और दूसरी बार पकड़े गए तो जुर्माना 10,000 रुपये होगा. नोएडा में अभी भी 40% से अधिक वाहन हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगवाए हुए हैं.

यह जान लेना जरूरी है कि अप्रैल 2019 से पहले के सभी निजी वाहनों पर एचएसआरपी अनिवार्य हो गई थी. व्यवसायिक वाहनों पर यह अनिवार्यता नवंबर 2021 में ही लागू हुई थी. फिर भी, लगभग 4 लाख निजी वाहनों पर अभी भी एचएसआरपी नहीं लगी है. व्यवसायिक वाहनों में से लगभग 24,000 वाहनों पर भी यह प्लेट नहीं लगी है.

ऐसे बुक कराएं अपने लिए HSRP
अब हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनवाना आसान हो गया है. आप आधिकारिक वेबसाइट www.bookmyhsrp.com पर जाकर Book My HSRP पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. चार पहिया वाहन के लिए लगभग 600 रुपये और दो पहिया वाहन के लिए 400 रुपये का शुल्क देना होगा. आप अपनी कार की नंबर प्लेट को घर तक भी मंगवा सकते हैं, इसके लिए 250 रुपये और दोपहिया के लिए 125 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. अगर आपको कोई समस्या होती है, तो आप टोल फ्री नंबर 8929722201 पर कॉल कर सकते हैं.

fallback

नोएडा के प्रशासनिक अधिकारी सियाराम वर्मा ने बताया कि फरवरी 2023 से हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट सभी निजी वाहनों के लिए अनिवार्य है. इसके बिना वाहनों के खिलाफ 5 जून से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. वाहनों को पकड़ा जाने पर 5,000 रुपये का चालान कटेगा.

HSRP के आंकड़ों 
2,56782 पुराने वाहनों पर लगी है HSRP 
3,55672 नए वाहनों पर HSRP लग गई है
2706 वाहन बिना HSRP वाले हैं, इन पर हुई कार्रवाई
4 लाख निजी वाहनों पर अभी बिना HSRP के घूम रहे हैं

Trending news