Highest Range Electric Car: ये हैं देश की सबसे ज्यादा रेंज वाली 5 इलेक्ट्रिक कारें, आखिरी वाली चलेगी 850KM
Advertisement
trendingNow11380116

Highest Range Electric Car: ये हैं देश की सबसे ज्यादा रेंज वाली 5 इलेक्ट्रिक कारें, आखिरी वाली चलेगी 850KM

Top Electric Cars: अगर आप जानना चाहते हैं कि देश में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कारें कौनसी हैं, तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं. हम आपको देश की सबसे ज्यादा रेंज वाली 5 इलेक्ट्रिक कारों की जानकारी देने वाले हैं.

Highest Range Electric Car: ये हैं देश की सबसे ज्यादा रेंज वाली 5 इलेक्ट्रिक कारें, आखिरी वाली चलेगी 850KM

5- BMW i4 (Claimed Range- 590 Km)

बीएमडब्ल्यू आई4 एक बार फुल चार्ज करने पर 590 किमी की सुपर-लॉन्ग रेंज दे सकती है. बीएमडब्ल्यू i4 को कई चार्जिंग विकल्पों का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है. इसे 205 kW DC चार्जर से करीब 30 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. अन्य चार्जिंग विकल्पों में 50 kW DC चार्जर और 11 kW AC चार्जर शामिल हैं.

4- Kia EV6 (Claimed Range: 528 Km)

किआ EV6 भारत में पहली इलेक्ट्रिक किआ कार है. इसमें अच्छी रेंज के अलावा पावरफुल पावरट्रेन भी मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह कार 528 किमी की रेंज दे सकती है. इसमें 77.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. इसमें भी कई चार्जिंग ऑप्शन मिलते हैं. इसे 350 kWh, 800V चार्जर से 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में सिर्फ 18 मिनट का समय लगता है.

3- Audi e-tron GT (Claimed Range: 500 Km)

ऑडी ई-ट्रॉन जीटी को लेकर दावा है कि यह 500 किमी की रेंज दे सकती है. इसमें 93 kWh बैटरी पैक मिलता है. कार को 22 kW तक के AC चार्जर और 270 kW तक के DC फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. एसी चार्जर से कार को 5 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक चार्ज करने में लगभग 9 घंटे और 30 मिनट का समय लेगा जबकि डीसी चार्जर से 22 मिनट और 30 सेकंड का समय लेगा.

2- Jaguar I-Pace (Claimed Range: 470 Km)

जगुआर आई-पेस भारत में एकमात्र इलेक्ट्रिक जगुआर कार है. इसमें 400 एचपी की मोटर है, जो 696 एनएम टॉर्क जनरेट करती है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 90 kWh बैटरी पैक से लैस है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 470 किमी की रेंज दे सकती है. 11kW के होम चार्जर से I-Pace को पूरी तरह चार्ज करने में 12.9 घंटे का समय लगेगा जबकि 50kW DC चार्जर से एक घंट चार्ज करने पर 270 किमी तक की रेंज दे सकती है.

1- Mercedes-Benz EQS 580 (Claimed Range: 857 Km)

मर्सिडीज ने हाल ही में देश की सबसे ज्याद रेंज ऑफर करने वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है. यह Mercedes-Benz EQS 580 है, जो फुल चार्ज में 857KM की रेंज ऑफर करती है. गाड़ी में 107.8 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है. इसका मोटर 385 kW पावर और 885 एनएम टार्क जनरेट करता है. कार सिर्फ 4.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news