Trending Photos
नई दिल्लीः जापान की वाहन निर्माता होंडा ने फरवरी 2022 में अपनी सभी कारों पर तगड़े ऑफर्स देने की घोषणा कर दी है. ये ऑफर्स और डिस्काउंट वेरिएंट, ग्रेड और लोकेशन के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं. साल के सबसे छोटे महीने में दिए गए कंपनी के ये सभी फायदे ग्राहकों को 28 फरवरी 2022 या स्टॉक बाकी रहने तक मिलेंगे. तो अगर आप होंडा कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां आपको काफी फायदा मिल सकता है, ग्राहक अपनी पसंद के वेरिएंट पर सबसे अच्छे डिस्काउंट्स के लिए नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं.
होंडा सिटी के सभी वेरिएंट्स पर कंपनी ने 35,596 रुपये तक के ऑफर्स दिए हैं. इनमें 10,000 रुपये की नकद छूट या 10,596 रुपये की एफओसी ऐक्सेसरीज और कार ऐक्सचेंज करने पर 5,000 रुपये का लाभ शामिल हैं. इसके अलावा ग्राहक 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और ऐक्सचेंज बोनस के लिए 7,000 रुपये तक छूट पा सकते हैं. होंडा 8,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है.
होंडा कार्स इंडिया ने जैज हैचबैक पर कुल 33,158 रुपये तक लाभ दिए हैं. इनमें 10,000 रुपये की नकद छूट और 12,158 रुपये तक की एफओसी ऐक्सेसरीज, कार ऐक्सचेंज पर 5,000 रुपये का लाभ, 7,000 रुपये तक का ऐक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस शामिल हैं. कॉर्पोरेट ग्राहकों को कंपनी ने 4,000 रुपये का लाभ दिया है.
होंडा कार्स इंडिया फरवरी 2022 में अपनी इस एसयूवी पर कुल 26,000 रुपये तक लाभ दे रही है. इन फायदों में कार ऐक्सचेंज कराने पर 10,000 रुपये तक लाभ और 4,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. होंडा के मौजूदा ग्राहकों को नई कार की खरीद पर 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा, इसके अलावा 7,000 रुपये का ऐक्सचेंज बोनस भी है.
ये भी पढ़ें : अब पेट्रोल में नहीं मिलाई ये चीज तो पड़ेगा 2 रुपये महंगा, जानें क्या है ‘ब्लेंडेड फ्यूल’
होंडा सिटी की चौथी जनरेशन के साथ भी कंपनी ने 20,000 रुपये तक डिस्काउंट दिए हैं. इनमें मौजूदा होंडा कार ग्राहकों को 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और होंडा कार ऐक्सचेंज पर 7,000 रुपये का फायदा मिलेगा. कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए भी सेडान पर कंपनी ने 8,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है.
बाकी होंडा कारों की तरह अमेज पर भी जनवरी 2022 वाले डिस्काउंट दिए गए हैं. कंपनी ने इस सेडान पर कुल 15,000 रुपये तक लाभ दिया है जो सभी वेरिएंट्स पर उपलब्ध है. कार पर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिला है. इसके अलावा होंडा के मौजूदा ग्राहकों को 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और होंडा कार ऐक्सचेंज कराने पर 6,000 रुपये तक बोनस मिलेगा.